वीएस चौहान की रिपोर्ट
उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना के लिहाज से स्थिति भयावह हो चली है। यहां संक्रमितों की दैनिक संख्या हर दिन बढ़ रही है। प्रदेश में कोरोना के 2402 नए मामले आए हैं। एक दिन में संक्रमित व्यक्तियों की यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले एक सप्ताह में प्रदेश में 12 हजार 400 नए मामले आए हैं। वहीं सैंपल पॉजिटिविटी रेट भी चिंता का सबब बन रहा है। शुक्रवार को यह 7.30 फीसद रहा। वहीं चार जनपदों में संक्रमण दर दस फीसद से ऊपर है। इधर, कोरोना संक्रमित 17 मरीजों की मौत भी हुई है। यह इस साल एक दिन में की सर्वाधिक मौत है। सप्ताहभर के भीतर सत्तर मरीज कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से 32 हजार 944 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 30542 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना की सबसे बड़ी मार देहरादून जनपद पर पड़ रही है। यहां 1051 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हरिद्वार में 539 लोग संक्रमित मिले हैं.
वहीं नैनीताल में 296 व ऊधमसिंहनगर में 220 नए मामले आए हैं। इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल में 76, चंपावत में 52, अल्मोड़ा में 48, टिहरी गढ़वाल में 39, चमोली में 29, बागेश्वर में 19, रुद्रप्रयाग में 17, उत्तरकाशी में 14 व पिथौरागढ़ में 2 लोग संक्रमित मिले हैं। इधर, रिकवरी ने कुछ राहत दी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में 1080 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिन 17 मरीजों की मौत हुई है उनमें पांच ने एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ा है।