खेल संवाददाता
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 153 रन का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत के बावजूद टारगेट पूरा नहीं कर सकी. आखिरी गेंद पर कार्तिक एक भी रन नहीं बना पाए और मुंबई ने मैच 10 रनों से जीत लिया. आखिरी 5 ओवर जीतने के लिए 31 रन चाहिए थे बाबजूद इसके मुंबई की धारदार गेंदबाजी ने कोलकाता को टार्गेट तक नहीं पहुंचने दिया. मुंबई की जीत के हीरो राहुल चाहर रहे जिन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट लिए. आखिरी ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने केवल 5 रन दिए और 2 विकेट झटके.
मुंबई ने गेम में शानदार कमबैक किया है. आखिरी ओवर में जीतने के लिए 15 रन बाकी थे मगर ट्रेंट बोल्ट ने रसेल और पैट कमिंस को बोल्ड कर KKR को चारों खाने चित कर दिया.पहले बैटिंग करते हुए मुंबई की पारी इनिंग की आखिरी गेंद पर 152 रनों पर सिमट गई. आंद्रे रसेल ने आखिरी ओवर में 3 विकेट चटकाए. मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 56 रन बनाए. कोलकाता को अब जीत के लिए निर्धारित 20 ओवर में 153 रन बनाने थे.