गौरव अग्रवाल की रिपोर्ट
उत्तराखंड से दिल्ली आने जाने वालों के लिए अच्छी खबर है कि 1 अप्रैल से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे को खोला जा रहा है. दिल्ली से मेरठ का सफर आज से आसान होने जा रहा है. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को जनता के लिए आज से खोल दिया जाएगा. अभी तक सहारनपुर देहरादून उत्तराखंड जाने के लिए मोदी नगर, मुरादनगर जैसे जाम भरे रास्तों से होकर गुजरना पड़ता था.
वैसे तो इस एक्सप्रेसवे को 31 मार्च को खोला जाना था, लेकिन कुछ तकनीकी अड़चनों के कारण एक्सप्रेसवे खोलने की तिथि को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया था,पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को दिल्ली से जोड़ने की कवायद वर्ष 2008 से शुरू हुई थी. 2014 में दिल्ली-मेरठ को जोड़ने के कार्य शुरु कर दिया गुण था,
लेकिन जब से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आई है तब से लोगों को नई सौगात दी है और जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था दिल्ली जाने के लिए 3 घंटे का समय तय करना पड़ता था जाम से जूझना पड़ता था लेकिन अब मात्र वही दूरी 1 घंटे में तय कर ली जाएगी और ना ही कोई काम मिलेगा रास्ते में उत्तर प्रदेश सरकार की इस सौगात को सबसे बड़ी सौगात माना जा रहा है हालांकि जबसे योगी सरकार आई है तब से चार एक्सप्रेस वे का कार्य कराने का काम किया है और सपने को साकार किया है