मेरठ में महाभारत काल से जुड़े हस्तिनापुर के उल्टा खेड़ा में बुधवार देर रात आग लग गई। जिसके बाद पांडव टीला और उल्टा खेड़ा समेत कई आर्कलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की धरोहर आग की चपेट में आ गई

गौरव अग्रवाल की रिपोर्ट

मेरठ में महाभारत काल से जुड़े हस्तिनापुर के उल्टा खेड़ा में बुधवार देर रात आग लग गई। तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके बाद पांडव टीला और उल्टा खेड़ा समेत कई आर्कलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की धरोहर आग की चपेट में आ गई ।हालांकि बाद में आग पर काबू पा लिया गया।

घटना मेरठ के थाना हस्तिनापुर क्षेत्र के उल्टा खेड़ा इलाके की है ।जहां जंगल में देर रात आग लग गई। इस आग ने उस समय विकराल रूप धारण कर लिया। जब तेज हवाओं के चलते जंगल में आग फैल गई ।काफी देर तक आसपास के लोगों ने और आर्कलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की ।लेकिन आग बढ़ती चली गई। जिसके बाद उल्टा खेड़ा, पांडव टीला समित कई ऐसी संरक्षित साइट आग की चपेट में आ गई। घंटो बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मचारियों ने आसपास के लोगों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।

आपको बता दें कि मेरठ के हस्तिनापुर में महाभारत कालीन अवशेष मिले थे। जो उल्टा खेड़ा और पांडव किला से ही मिले थे। आज भी आर्कलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम यहां पर शोध कर रही है। आगजनी की घटना से बड़ा नुकसान हो सकता था ।लेकिन कर्मचारियों की सूझबूझ के चलते आग पर काबू पा लिया गया ।हालांकि दमकल की गाड़ियां देर से पहुंचने को लेकर लोगों के मन में नाराजगी भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *