वीएस चौहान की रिपोर्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल और आखिरी टी20 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 225 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में इंग्लैंड की टीम 188 रन ही बना सकी. भारत ने यह मैच 36 रन और सीरीज 3-2 से जीत ली.
शनिवार को खेले गए पांचवें T20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 36 रनों से हरा दिया. इंग्लैंड की तरफ से सबसे अधिक रन मंगलम में 68 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य 225 रन का पीछा करते-करते 188 रन ही बना सकी. इससे पहले भारत में बल्लेबाजी करते हुए 224 रन बनाए. भारत की तरफ से विराट कोहली ने 52 गेंद खेलकर 80 रन बनाए नाबाद रहे. सूर्य कुमार ने 17 गेंद में 32 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 32 गेंद खेलकर 64 रन बनाए. और हार्दिक पांड्या ने 17 गेंद में 37 रन बनाए. विराट कोहली मैन ऑफ द सीरीज रहे. भुवनेश्वर कुमार 4 ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिए और वे मैन ऑफ द मैच रहे. शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट लिए. भारत ने T20 में लगातार छठवीं सीरीज जीती है