उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ रावत की कैबिनेट ने कुंभ कार्यों में तेजी लाने के लिए मेलाधिकारी को टेंडर प्रक्रिया में छूट दी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ रावत की कैबिनेट ने कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज को मंजूरी देना रहा। कैबिनेट ने इसके लिए एक करोड़ रुपये टोकन मनी जारी करने पर भी सहमति जताई। अब इस संबंध में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा।  इसके साथ ही कुंभ कार्यों में तेजी लाने के लिए कैबिनेट ने मेलाधिकारी को टेंडर प्रक्रिया में छूट दे दी है। मेलाधिकारी अब दो करोड़ रुपये तक के काम बिना टेंडर के करा सकेंगे।  हरिद्वार में कुंभ मेला शुरू होने के बावजूद अभी बिजली, सड़क, पानी, स्ट्रीट लाइट और शौचालय जैसे कई काम अधूरे हैं।

तीरथ सिंह रावत की नई सरकार ने संतों को टैंट के लिए जमीन देने का भी निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री तीरथ रावत की घोषणा के बाद, संतों ने मेला प्रशासन पर जमीन आवंटन के लिए दबाव बढ़ा दिया है। गुरुवार को आयोजि कैबिनेट में आवंटित की जानी वाली जमीन पर मेला प्रशासन को बुनियादी सुविधाएं भी देनी हैं, लेकिन इतने कम समय में समुचित प्रक्रिया अपनाते हुए यह काम मुमकिन नहीं हो पा रहा था। इस कारण कैबिनेट ने मेलाधिकारी को दो करोड़ रुपये तक के कार्य बिना टेंडर के कराने अधिकार दे दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *