पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी के भी नाम की घोषणा नहीं की है। पार्टी बिना किसी मुख्यमंत्री चेहरे के चुनाव लड़ना चाहती है। बीजेपी का मानना है कि ममता के मुकाबले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ना बेहतर है। हालांकि बीजेपी मजबूती से चुनाव में उतर रही है, उससे लोगों की दिलचस्पी इसमें काफी ज्यादा बढ़ गई है कि अगर 2 मई को विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के पक्ष में आते हैं तो उसकी तरफ से मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन होगा? चर्चा कई नामों पर है, मगर पार्टी हाईकमान जीत के बाद किसे राज्य की सत्ता सौंपेगा इस पर सस्पेंस आखिरी दिन तक बने रहने की उम्मीद है।

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के कंचनपाड़ा में जन्‍मे मुकुल रॉय टीएमसी छोड़कर बीजेपी में आए हैं। तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता मुकुल रॉय ने साल 2017 में तृणमूल कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा था। मुकुल रॉय तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के बेहद करीबी लोगों में रहे हैं। इन दिनों वह बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और राज्य में टिकट वितरण से लेकर चुनावी तैयारियों को देख रहे हैं। बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों में मुकुल रॉय का नाम शुमार है, हालांकि शारदा घोटाले का दाग उनके लिए बाधा बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *