उत्तराखंड बीजेपी सरकार में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें दो दिन बाद सोमवार से फिर तेज हो गई

वीएस चौहान की रिपोर्ट

उत्तराखंड बीजेपी सरकार में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें दो दिन बाद  सोमवार से फिर तेज हो गई । उत्तराखंड  के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार  दिल्ली पहुंच गए .केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात   तय थी। वहीं शाम को पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक भी  होनी थी। बैठक में इस बात पर फैसला होगा कि उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन किया जाए या फिर मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत को आगामी चुनाव तक बरकरार रखा जाए। बता दें कि अगले साल 2022 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव भी हैं। अगर पार्टी हाई कमान नेतृत्व परिवर्तन करने का मन बनाता है तो सूत्र बताते हैं कि सांसद अनिल बलूनी और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज रेस में सबसे आगे हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के साथ कई विधायकों ने भी दिल्ली की दौड़ लगाई है। बता दें कि महिला दिवस के अवसर पर सीएम त्रिवेंद्र का आज ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में कार्यक्रम भी था। उत्तराखंड में शनिवार से भाजपा में मचे राजनीतिक भूचाल के बाद नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें काफी तेंज हो गई हैं। शनिवार को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में  बजट सत्र के दौरान ही सीएम त्रिवेंद्र देहराूदन पहुंच गए थे। सीएम सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता सहित विधायकों ने शनिवार शाम को कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया था जिसमें झारखंड के पूर्व सीएम रमन सिंह सहित भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम भी थे।  बैठक के बाद, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर लगाम लगा दिया था लेकिन  सोमवार को सीएम त्रिवेंद्र के दिल्ली रवाना होने के बाद अटकलों का बाजार दोबारा गर्म हो गय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *