वीएस चौहान की रिपोर्ट
आईपीएल 2021 की तैयारी शुरू हो गई है आई पी एल 2021 के लिए 61 जगह के लिए 164 भारतीय और 128 विदेशियों खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। कुल 292 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। फ्रेंचाइजियों ने 17 नए खिलाड़ियों के नाम भी जोड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श, न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल नीलामी का हिस्सा होंगे।
कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के चलते पिछला आईपीएल थोड़ा सा फीका रहा इस कारण पिछले आईपीएल भारत की धरती पर नहीं हो सका था इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने 18 फरवरी को 14वें सीजन के लिए होने वाली नीलामी के लिए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। भारत के तेज गेंदबाज एस.श्रीसंत का इस साफ आईपीएल खेलने का सपना टूट गया है। उन्हें फ्रैंचाइजियों द्वारा तय की गई फाइनल में लिस्ट में नहीं रखा गया। श्रीसंत ने 75 लाख की बेस प्राइस में रजिस्ट्रेशन कराया था। चेतेश्वर पुजारा और सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को फाइनल लिस्ट में रखा गया है। उन पर फ्रैंचाइजियां बोली लगा सकती हैं।