VS CHAUHAN FOR NEWS EXPRESS INDIA
जब बात दुश्मनों को जंग में मुंहतोड़ जवाब देने की हो तो वहां इंडियन आर्मी हमेशा तैयार रहती है. पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान की तरफ से आने वाली हर गोली का मुंहतोड़ जवाब दिया. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि इंडियन आर्मी में कौन होता है सबसे बड़ा अफसर और उनकी रैंक क्या होती है.
कौन सी रैंक सबसे ऊपर
भारतीय सेना में सबसे बड़ा पोस्ट रैंक के हिसाब से फील्ड मार्शल का होता है. फील्ड मार्शल का रैंक सेना में जनरल के रैंक से भी बड़ा होता है. सैम मानेकशॉ जिनके किस्से हमें सुनने को मिलते हैं वे भारतीय सेना में फील्ड मार्शल के पोस्ट पर थे. सैम मानेकशॉ पहले ऐसे भारतीय सेना के अधिकारी थे जो फील्ड मार्शल की रैंक तक पहुंचे थे. खास बात यह है कि अब तक भारतीय सेना में सिर्फ 2 ही फील्ड मार्शल हुए हैं. सेना में 5 स्टार रैंक और सबसे बड़ी पोस्ट वाला अधिकारी फील्ड मार्शल होता है. आपको बता दें कि यह एक तरह से औपचारिक और युद्धाकालीन रैंक होती है.
ऐसी होती हैं रैंक
फील्ड मार्शल के बाद दूसरे नम्बर पर आर्मी में सबसे बड़ी पोस्ट जनरल जिनको चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कहा जाता है, उनकी होती है. वर्तमान में भारतीय सेना के जनरल उपेंद्र द्विवेदी हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोलकर रखा था. जनरल की पोस्ट के बाद दूसरे नंबर पर लेफ्टिनेंट जनरल का नाम आता है.
लेफ्टिनेंट जनरल के बाद मेजर जनरल उसके बाद ब्रिगेडियर फिर कर्नल उसके बाद लेफ्टिनेंट कर्नल फिर मेजर उसके बाद कैप्टन फिर लेफ्टिनेंट, उसके बाद सूबेदार मेजर फिर सूबेदार, नायब सुबेदार, हवलदार, नायक, लांस नायक और आखिरी में सेना में जो पोस्ट होती है वह सिपाही की होती है. आपको बता दें कि हर साल 15 जनवरी को भारतीय थल सेना दिवस मनाया जाता है इसी दिन फील्ड मार्शल कोदंडेरा एम. करियप्पा देश के पहले भारतीय सेना के प्रमुख बने थे.