VS CHAUHAN FOR NEWS EXPRESS INDIA
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के स्थगित होने से मायूस फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है। दरअसल आईपीएल 2025 एक बार फिर से जल्द ही दोबारा शुरू हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई अगले हफ्ते इसके शुरू करने की प्लानिंग कर रही है। आईपीएल 2025 के बंद होने तक कोई भी टीम ने आधिकारिक रुप से क्वालिफाई नहीं किया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आईपीएल 2025 में आरसीबी अब कैसे पहुंच सकती है।
किसी भी टीम ने नहीं किया क्वालिफाई
आईपीएल 2025 में अब तक 57 मैच हो चुके हैं और एक तरफ जहां दो टीमों के 16 अंक हो गए हैं इसके बावजूद किसी भी टीम ने आधिकारिक रुप से अभी तक क्वालिफाई नहीं किया है।
3 टीमें हुई बाहर
आईपीएल 2025 से तीन टीमें आधिकारिक रुप से बाहर हो गई हैं। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद शामिल है।
नंबर 2 पर मौजूद आरसीबी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम का प्रदर्शन खास रहा है। टीम ने अब तक 11 मैचों में से 8 जीत लिए हैं और वे अंक तालिका में नंबर 2 पर मौजूद है।
आरसीबी के बचे हुए मैच
आरसीबी के फिलहाल 3 मैच बचे हैं जिसमें पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स, दूसरा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है और तीसरा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ। हालांकि इन मैचों का आयोजन कब और कहां होगा इसका फैसला अभी तक नहीं हुआ है।
क्वालिफाई कैसे करेगी आरसीबी
आरसीबी की टीम को क्वालिफाई करने के लिए केवल एक और मैच जीतने की जरूरत है। इसके बाद उनके 18 अंक हो जाएंगे और वे क्वालिफाई कर जाएंगे।