राजधानी देहरादून के अलावा आज (शुक्रवार) नैनीताल और चंपावत के कई इलाकों में मौसम बदला नजर आ सकता है. तेज हवाएं चलने की संभावना.

VS CHAUHAN FOR NEWS EXPRESS INDIA

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने बताया कि राजधानी देहरादून के अलावा आज (शुक्रवार) नैनीताल और चंपावत के कई इलाकों में मौसम बदला नजर आ सकता है. तेज हवाएं चलने की संभावना.

उत्तराखंड में मौसम गुरुवार से बदला नजर आ रहा है. कई जिलों में दिनभर घने बादल छाए रहे, तो कहीं हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली. पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल और चंपावत के कुछ इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए पूर्वानुमान जारी किया था. देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज (शुक्रवार) देहरादून, नैनीताल और चंपावत में बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा अन्य पर्वतीय जिलों में भी मौसम बदला नजर आ सकता है. सबसे खास बात मैदानी क्षेत्रों में भी आज मौसम करवट ले सकता है. कई क्षेत्रों में घने बादल छाए रहने की संभावना है, जिसके बाद कुछ हद तक इन क्षेत्रों में तापमान गिरने की संभावना है. पिछले दिनों देहरादून का ही तापमान 39 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था.

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि देहरादून में आज (शुक्रवार) आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. हालांकि शाम होते-होते आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है. आज देहरादून का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. उन्होंने कहा कि नैनीताल और चंपावत के कुछ इलाकों में भी बारिश देखने को मिल सकती है. मैदानी क्षेत्रों में भी मौसम करवट ले रहा है. बढ़ती गर्मी के बीच मौसम की यह खबर कुछ हद तक लोगों को राहत दे रही है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक मौसम सुहावना हो सकता है. राज्य के सभी जनपदों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *