रोडवेज बसों को मनमानी से अनधिकृत ढाबों पर रोका गया तो ड्राइवर और कंडक्टर पर जुर्माना लगने के साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

VS CHAUHAN FOR NEWS EXPRESS INDIA

महाप्रबंधक संचालन पवन मेहरा ने सभी मंडलीय प्रबंधक, सहायक महाप्रबंधकों को पत्र जारी किया है। उन्होंने बताया है कि देहरादून-दिल्ली मार्ग पर ऋषिकेश, हरिद्वार व श्रीनगर की दिल्ली जाने वाली साधारण बसें केवल दीपमाला ढाबा, जड़ौदा, मुजफ्फरनगर में रुकेंगी।

दिल्ली से देहरादून आते वक्त ये बसें पंचगंगा ढाबा भैंसी खतौली कट, खतौली बाईपास पर रुकेंगी। देहरादून-नैनीताल, टनकपुर की साधारण बसें आनंद ढाबा, दाउदपुर हाजी नजीबाबाद पर रुकेंगी। नैनीताल, टनकपुर-दिल्ली जाने वाली काठगोदाम व हल्द्वानी डिपो की वॉल्वो बसें दिल्ली वाइब्स गजरौला मुरादाबाद रोड अमरोहा में रुकेंगी।

देहरादून या हरिद्वार से अंबाला, चंडीगढ़ जाने वाली बसें हिमाचल ढाबा मनका मनकी, बरारा, अम्बाला में रुकेंगी। लौटते वक्त चंडीगढ़ ढाबा मनका मनकी में रुकेंगी।

देहरादून से दिल्ली जाने वाली ग्रामीण, रुड़की, पर्वतीय डिपो की बसें शिवा पंजाबी टूरिस्ट ढाबा, खतौली में रुकेंगी। दिल्ली से देहरादून लौटने वाली यही बसें संगम टूरिस्ट ढाबा खतौली में रुकेंगी।

मेहरा ने स्पष्ट किया है कि ऐसी बसों की चेकिंग की जाए और अगर इनसे अलग किसी ढाबे पर रुकी मिलें तो संबंधित ड्राइवर-कंडक्टर के खिलाफ एक-एक हजार का जुर्माना लगाने के साथ ही अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *