VS CHAUHAN FOR NEWS EXPRESS INDIA
देहरादून में छह दिन तक बिजली कटौती रहेगी। देहरादून में पथरीबाग, देहराखास और नारायण विहार क्षेत्र की 21 कॉलोनियों की हजारों की आबादी बिजली की आंखमिचौली रहेंगी।
यूपीसीएल ने नई लाइन के काम के सिलसिले में इस इलाके के लिए लगातार छह दिन के शटडाउन शेड्यूल का निर्णय लिया है। यूपीसीएल के शेड्यूल के मुताबिक, 26 अप्रैल तक रोजाना सुबह दस से शाम पांच बजे तक 33/11 केवी पथरीबाग बिजलीघर के 11 केवी देहराखास और 11 केवी नारायण विहार फीडर पर शटडाउन रहेगा।
जिससे देवऋषि एन्क्लेव, आशीर्वाद एन्क्लेव, वसुंधरा एन्क्लेव, त्रिमूर्ति विहार, देहराखास, पटेलनगर थाना, साईंबाबा एन्क्लेव, नारायण विहार, ओम सिटी, पाम सिटी, अवंतिका विहार, कारगी रोड, कारगी चौक, आदर्श विहार, बहुगुणा कॉलोनी, टीएचडीसी कॉलोनी, विद्या विहार आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पूर्ण या आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी।
यूपीसीएल द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, टर्नर रोड बिजलीघर के अंर्तगत पथरीबाग बिजलीघर के क्षेत्राधीन 33 केवी लाइन के निर्माण के चलते यह शटडाउन लिया जा रहा है।