VS CHAUHAN FOR NEWS EXPRESS INDIA
देहरादून जिले में नंदा-सुनंदा प्रोजेक्ट ने बेटियों को पढ़ाई की राह दिखाई.
पात्र बेटियों को राज्य सरकार द्वारा पढ़ाई जारी रखने के लिए धन उपलब्ध कराया जाता है। इसी के तहत जिलाधिकारी नेछह छात्राओं को पढ़ाई के लिए छह लाख रुपये की मदद दी गई।
इस प्रोजेक्ट से अब तक देहरादून में 25 छात्राओं को आर्थिक मदद दी जा चुकी है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने अपने कार्यालय में छह लड़कियों को आर्थिक मदद दी।
इनके आवेदन आंगनबाड़ी, समाज कल्याण के साथ ही अलग-अलग स्तर से आए थे।अधिकांश बालिकाएं गरीबी की वजह से पढ़ाई जारी रखने में समर्थ नहीं थीं।
डीएम सबिन बंसल ने कहा कि बेटियों के हौसले को टूटने नहीं दिया जा सकता। उन्होंने कहा कि कई लड़कियां गरीबी या अन्य कारण से पढ़ाई नहीं कर पाती।
ऐसी छात्राओं के लिए हम हर स्तर पर मदद के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अगर बेटियों के पास पढ़ाई जारी रखने की दृढ़ इच्छाशक्ति है, तो नंदा-सुनंदा प्रोजेक्ट आपकी हर कदम पर मदद करेगा।