बरेली डूडा दफ्तर रोड पर शनिवार रात कार से उतारकर एक महिला के सीने में गोली मार दी गई।

Yogendra kumar for news express india

बरेली गांधी उद्यान से डूडा दफ्तर रोड पर शनिवार रात कार से उतारकर एक महिला के सीने में गोली मार दी गई। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने बताया कि चार लोगों ने उस पर हमला किया लेकिन किसी का नाम नहीं बताया।

रात करीब नौ बजे पुलिस को सूचना मिली कि डूडा दफ्तर के पास एक महिला सड़क पर घायल अवस्था में पड़ी है। कोतवाली पुलिस महिला को तत्काल जिला अस्पताल ले गई। वहां उसके बयान दर्ज किए गए। कोतवाल अमित पांडेय के मुताबिक, महिला ने बताया कि उसका नाम सोनू (45) है। वह अपने बच्चे की दवा लेने अस्पताल के पास मेडिकल स्टोर पर आई थी। वहां से पैदल ही जा रही था। रास्ते में काले रंग की कार उसके पास आकर रुकी।

महिला ने बताया कि कार में चार लोग बैठे थे। उन्होंने उसे कार में बैठा लिया। फिर वह लोग बात करते हुए गांधी उद्यान से डूडा दफ्तर रोड पर आए। वहां कार रोक कर बात करते रहे और फिर उसे कार से उतार दिया। वह कार से उतरी ही थी कि उनमें से एक ने तमंचा निकालकर उसे गोली मार दी। वह चीखकर गिर पड़ी तो आरोपी कार लेकर भाग निकले।

पति से चल रहा विवाद
इंस्पेक्टर ने महिला से नंबर लेकर कॉल की तो उसकी बहन दया आ गई। दया ने बताया कि सोनू के पति का नाम अनिल कौशिक है जो मथुरा में रहते हैं। पति से सोनू का अलगाव चल रहा है। वह वीरसावरकर नगर के पास किराये पर अपने एक पुत्र ईशान व पुत्री ईशा के साथ रहती है। आज क्या घटनाक्रम हुआ, इसके बारे में नहीं बता सकती। पुलिस ने महिला को मोबाइल देकर मददगारों को बुलाने की बात कही तो उसने एक और युवक को बुलाया। वह आया तो पुलिस को देखकर चौंक गया। महिला ने पुलिस से कहा कि इसे बैठाकर पूछ लो, ये सब जानता है।

सीने में फंसी है गोली, होगा ऑपरेशन
सूचना पर सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिला का उपचार कर रहे डॉक्टर से बात की। बताया गया कि गोली महिला के सीने में दायीं ओर लगी है। चूंकि पीठ की ओर घाव नहीं है, इसलिए गोली अंदर ही फंसी है। ऑपरेशन से इसे निकाला जा सकेगा। कोतवाल ने बताया कि महिला की हालत खतरे से बाहर है। वह आरोपियों के नाम नहीं बता रही है, हालांकि ऐसा लगता है कि उसे जानकारी है। जाहिर है कि कोई महिला अंजान लोगों के साथ कार में बैठकर नहीं जाएगी। बताया कि महिला की हालत में सुधार होते ही उससे पूछताछ कर आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *