VS CHAUHAN FOR NEWS EXPRESS INDIA
धोनी ने आईपीएल (Dhoni in IPL) में इतिहास रच दिया है. बता दें कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच (CSK vs MI) में धोनी ने सूर्यकुमार यादव को स्टंप करने का कमाल किया, धोनी ने बिजली सी तेजी दिखाकर सूर्या को स्टंप आउट कर दिया. बल्लेबाज सूर्या भी धोनी की तेजी को देखकर हैरत में थे. वहीं, सूर्या को स्टंप आउट करते ही धोनी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. धोनी आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा स्टंप करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं. धोनी ने अबतक 264 आईपीएल पारी में कुल 43 स्टंप करने का कमाल कर दिखाया है. धोनी से पीछे दिनेश कार्तिक हैं जिन्होंने आईपीएल में 37 स्टंपिंग किए हैं. इसके अलावा धोनी का चेपॉक में यह 75वां टी-20 मैच था. चेपॉक में सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी धोनी ही हैं.