VS CHAUHAN FOR NEWS EXPRESS INDIA
आईपीएल ने कई खिलाड़ियों को पहचान दी है. इस लीग में हर साल भारत के कई युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलता है. लेकिन आईपीएल तक पहुंचना हर किसी के लिए इतना आसान नहीं होता है. इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक अपना पहला मुकाबला नहीं खेला है. लेकिन इससे पहले उनका एक खिलाड़ी काफी सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल, इस खिलाड़ी के आईपीएल तक पहुंचने की संघर्ष भरी कहानी किसी भी युवा के लिए प्रेरणा से कम नहीं है. इस खिलाड़ी का नाम अनिकेत वर्मा है, जो मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हैं.
कौन हैं SRH के खिलाड़ी अनिकेत वर्मा?
अनिकेत वर्मा पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनने जा रहे हैं. इस बार मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अनिकेत वर्मा पर दांव खेला था. 23 साल के अनिकेत पिछले साल एमपी प्रीमियर लीग में चमके थे. तब उन्होंने 32 गेंदों पर शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींतच लिया था. जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख में खरीदा. अनिकेत वर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के प्रैक्टिस मैच में भी दमदार खेल दिखाया था. उन्होंने 16 गेंदों पर 46 रन बनाए थे, जिसमें श्रीलंकाई स्पिनर कामिंडू मेंडिस के खिलाफ 4 गेंदों पर 4 छक्के शामिल थे.
चाचा के दम पर IPL तक पहुंचे अनिकेत
बात दें, अनिकेत वर्मा ने बचपन में ही अपनी मां को खो दिखा था. तब वह सिर्फ 3 साल के ही थे. वहीं, उनके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी. जिसके बाद अनिकेत वर्मा के चाचा अमित वर्मा ने उनका पालन-पोषण किया और एक सफल क्रिकेटर बनाया. चाचा अमित वर्मा ने अनिकेत को 10 साल की उम्र में पहली बार क्रिकेट एकेडमी में भर्ती करवाया था. इसके बाद उन्हें कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और खुद पर काफी काम किया.