HERDYES BALLABH GOSWAMI For NEWS EXPRESS INDIA
रुद्रपुर में बदमाशों से हौसलें बुलंद हैं। देर रात मोबाइल की दुकान में सेंधमारी कर चोर ने लाखों रुपये के मोबाइल और नगदी चोरी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, मलिक कालोनी निवासी गौरव मुंजाल की काशीपुर बाइपास पर मोबाइल मंत्रा नाम से दुकान है। शुक्रवार की सुबह वे दुकान पर आए तो सामान बिखरा हुआ था। जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमे चोरी करता चोर दिखा।
दीवार तोड़कर अंदर घुसा चोर
सीसीटीवी फुटेज में उसमें साफ दिख रहा है कि रात डेढ़ बजे चोर दुकान की छत पर चढ़ा और जीने के दरवाजे से सटी दीवार को काटकर अंदर घुस गया। इसके बाद चोर फर्स्ट फ्लोर से होते हुए ग्राउंड फ्लोर में गया। उसने दुकान में रखी 20 हजार की नगदी और 20 से अधिक महंगे मोबाइल चुरा लिए। 15 मिनट में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया।
सूचना पर एसएसआई नवीन बुधानी के साथ बाजार चौकी पुलिस दुकान पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार चोर को चिन्हित करने में जुटी है।