उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर दूसरी बार IAS के तबादले.

HERDYES BALLABH GOSWAMI VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तराखंड शासन द्वारा पिछले 24 घंटों में दूसरी बार आईएएस अधिकारी के तबादले किये हैं, दूसरे बार हुए तबादलों में तीन अधिकारियों के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में उधम सिंह नगर जिले का नया जिलाधिकारी नितिन भदौरिया आईएएस 2011 बैच को बनाया गया,

वर्तमान में अपर सचिव और निदेशक शहरी विकास की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वही उधम सिंह नगर जनपद के जिलाधिकारी उदय राज सिंह का तीन महीने पूर्व में रिटायरमेंट होना था. लेकिन उससे ठीक पहले शासन की तरफ से जारी आदेश में तीन महीने का सेवा विस्तार दे दिया गया था.शासन द्वारा शासनादेश जारी होने के होने के बाद उन्होंने तीन महीने तक जिले में अपनी सेवा दीं.

उधम सिंह नगर जिले के तत्कालीन डीएम उदय राज सिंह के रिटायरमेंट से ठीक पहले शासन द्वारा शासनादेश जारी कर तीन महीने का कार्य विस्तार किया गया था. जैसे जैसे आईएएस उदय राज सिंह का कार्य विस्तार का समय समाप्त हो रहा था, वैसे वैसे जिले के नए जिलाधिकारी के नामों की चर्चा हो रही थी.

शासन की तरफ से शनिवार को जारी आदेश में अपर सचिव एवं निदेशक शहरी विकास नितिन भदौरिया को उधम सिंह नगर जनपद की जिम्मेदारी सौप दी गई. आईएएस नितिन भदौरिया पूर्व में भी कई जनपदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

आईएएस उदय राज सिंह के रिटायरमेंट से ठीक पहले शासन द्वारा शासनादेश जारी कर तीन महीने का कार्यालय बढ़ाया गया था. लेकिन अब  तीन महीने का सेवा विस्तार का समय समाप्त होने पर जिले तमाम अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर विदाई दी.

शासन द्वारा शनिवार को जारी तबादले की सूची में 2009 बैच के आईएएस रणवीर सिंह चौहान से महानिदेशक कृषि और उद्यान की जिम्मेदारी वापस ले ली थीं. लेकिन 24 घंटे बाद आईं दूसरी सूची में आईएएस रणवीर सिंह चौहान को महानिदेशक कृषि और उद्यान की जिम्मेदारी वापस दे दी गई. शासन का ये निर्णय अब सूबे में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *