VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला फ्लाईओवर की एक लेन को एनएचएआई ने बंद कर दिया है। इस लेन के पुल पर मरम्मत कार्य जा रहा है।
गौरतलब है कि दून-हरिद्वार हाईवे को एनएचएआई ने पांच साल पहले फोर लेन में तब्दील किया था। लच्छीवाला में फ्लाईओवर तैयार किया गया था। अब फ्लाईओवर की एक लेन को मरम्मत कार्य के लिए बंद कर दिया गया है, जिस कारण यहां ट्रैफिक बाधित हो रहा है।
एनएचएआई के साइट इंजीनियर रोहित पंवार ने बताया कि फ्लाईओवर के पुल पर मरम्मत चल रही है। इसलिए एक लेन को बंद किया गया है। इस काम को पूरा करने में करीब दो सप्ताह लगेंगे, इसके बाद ट्रैफिक सुचारु हो जाएगा।
डाटकाली में बनी नई सुरंग पर ट्रैफिक रुक
दून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट के तहत डाटकाली में बनाई गई नई सुरंग पर एनएचएआई ने एक साल पहले ट्रैफिक चालू किया था, लेकिन अब यहां कुछ समय से ट्रैफिक बंद कर दिया गया । पुरानी सुरंग से ही ट्रैफिक चल रहा है, जिससे यहां कई बार जाम की समस्या भी बन रही है।
एनएचएआई के साइट इंजीनियर रोहित पंवार ने बताया कि पुरानी सुरंग की एप्रोच रोड बनाने के लिए नई सुरंग में कुछ समय के लिए ही ट्रैफिक खोला गया। यहां अभी कुछ काम बाकी हैं, जिसे पूरा किया जाना है। इसके बाद एक साथ पूरे एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक चालू किया जाएगा।