Herdyes ballabh goswami for NEWS EXPRESS INDIA
हल्द्वानी जिला प्रशासन और ड्रग विभाग ने बनभूलपुरा क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधित दवाओं को चेक किया गया.जिसमें दो मेडिकल स्टोर में मानकों के विपरीत प्रतिबंधित दवाइयों का स्टॉक पाया गया, जिन पर सील की कार्रवाई की गई. इसके अलावा बनभूलपुरा लाइन नंबर 17 ताज मस्जिद के पास एक घर में प्रशासन की टीम को भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन मिला. लगभग 10 कुंतल से अधिक पॉलिथीन बरामद की गई है, जिसे प्रशासन ने जब्त कर लिया है.
सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बनभूलपुरा में छापेमारी की जा रही थी. इस दौरान पता चला कि मेडिकल स्टोरों पर नशीली और प्रतिबंधित दवाइयां बेची जा रही हैं. जिनके खिलाफ सील की कार्रवाई की गई है.
अवैध रूप से चल रहे तीन क्लीनिक को भी सील करने की कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि सूचना मिल रही थी कि बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन की बिक्री की जा रही है. जिसको लेकर एक संदिग्ध घर में चेकिंग की गई तो वहां गोदाम में भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक रखा गया था, जिसे टीम ने जब्त कर लिया है.बरामद की गई पॉलिथीन करीब 10 कुंटल के आसपास है. जब पॉलिथीन को नगर निगम के हवाले कर दिया है, जहां अग्रिम कार्रवाई नगर निगम द्वारा की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित पॉलिथीन बेचने वाले दुकानदार स्वामी के खिलाफ जुर्माने और मुकदमे की भी कार्रवाई की जाएगी.