ऊधमसिंह नगर किच्छा से काशीपुर होते हुए रुद्रपुर को एनएच-74 पर रुद्रपुर फोरलेन हाईवे का निर्माण.88 किसानों का 21 करोड़ मुआवजा बाकी.

Herdyes ballabh goswami for NEWS EXPRESS INDIA

रामपुर। एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) द्वारा उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के किच्छा से काशीपुर होते हुए रुद्रपुर को जोड़ने के लिए एनएच-74 पर रुद्रपुर फोरलेन हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। बिलासपुर के उत्तराखंड के बॉर्डर पर सटे चांदपुर गांव सहित अन्य जगहों पर भी निर्माण चल रहा है।

बिलासपुर तहसील में आने वाले आठ गांवों के 510 किसानों को 117 करोड़ का मुआवजा मिलना है, जिसमें 422 किसानों को 96 करोड़ रुपये का मुआवजा उनके खातों में जा चुका है। 88 किसानों के 21 करोड़ रुपये अभी तक नहीं मिले हैं।

21.47 किमी के रुद्रपुर बाईपास के निर्माण में एनएचएआई 1052 करोड़ रुपये खर्च करेगा। जिसमें रामपुर के बिलासपुर क्षेत्र के आठ गांवों के 510 किसानों की भूमि अधिगृहीत की गई है। 422 किसानों के खातों में 96 करोड़ राशि का भुगतान किया भी जा चुका है। अभी 88 किसानों को मुआवजा मिलना है। किसान अपने मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

 

अभी कुछ विवादित मामलों का निस्तारण भी बाकी है। रिंग रोड की तर्ज पर ही एनएचएआई को रुद्रपुर बाईपास बनाने की जिम्मेदारी दी गई। एनएचएआई ने फोरलेन सड़क निर्माण के लिए हरियाणा की गावड़ रुद्रा हाईवे प्राइवेट लिमिटेड कंस्ट्रक्शन कंपनी को जिम्मदारी दी है। 21.476 किमी लंबी फोरलेन सड़क में 300 मीटर का एक फ्लाईओवर, दो रेलवे ओवरब्रिज, दो विकल ओवरपास, छह छोटे पुल, सात विकल अंडरपास का निर्माण किया जाएगा।

एचएच-74 के इस फोरलेन बाईपास को बिलासपुर के गांव डिबडिबा, चंदायन, इंद्रपुर, बारादरी, सुआ नगला, चांदपुर, खानपुर, मनिहार खेड़ा से होते हुए किच्छा हाईवे राधा स्वामी सत्संग भवन के पास निकाला जाएगा। एनएचएआई ने रुद्रपुर बाईपास निर्माण के लिए रामपुर और ऊधमसिंह नगर की 104.247 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया है।

हाईवे का 10 प्रतिशत काम हुआ पूरा
एनएचएआई के साइट इंजीनियर तुषार गुप्ता ने बताया कि रुद्रपुर हाईवे का काम शुरू हो चुका है। करीब 10 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। बिलासपुर के चांदपुर गांव सहित उत्तराखंड के क्षेत्रों में एक साथ काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बाताया रामपुर जिले के बिलासपुर के इंदरपुर में रेलवे लाइन के ऊपर फोरलेन आरओबी का निर्माण होगा। आरओबी के बाद 300 मीटर के फ्लाईओवर का निर्माण कियाजाएगा। एक रेलवे ओवरब्रिज रुद्रपुर के कल्याणपुर में पड़ने वाली रेलवे लाइन के ऊपर बनेगा। दो विकल ओवरपास सिडकुल चौक में और एक बमरौला में राधा स्वामी सत्संग भवन के पास बनेगा। नदियों के ऊपर छह माइनर पुल बमरौला, इंदरपुर, दानपुर, खानपुर, बिंदुखेड़ा, चांदपुर में बनाए जाएंगे। इसी तरह काशीपुर हाईवे समेत मुख्य सड़कों में सात विकल अंडरपास का निर्माण होगा।

गुना मुआवजा मिल रहा है, जिससे किसान खुश हैं। उनका कहना है कि बाईपास बनने से जमीन तो महंगी होगी ही साथ ही लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उत्तराखंड के किच्छा और रुद्रपुर की कनेक्टिविटी अच्छी होगी।

रुद्रपुर हाईवे से उत्तराखंड की अच्छी कनेक्टिविटी होगी, जिससे रोजगार के अवसर भी भरपूर मिलेंगे। कार्यों में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। जिससे कार्य समय से पूर्ण हो सके। – जोगिंदर सिंह, डीएम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *