देहरादून में मौसम के करवट बदलने के बाद तापमान में भी गिरावट आई.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

राजधानी देहरादून में रेन थंडर एक्टिविटी की वजह से मौसम खुशनुमा हो गया. जिसके चलते देहरादून वासियों को बीते कुछ दिनों से चल रही हिट वेव कंडीशन से राहत मिली है. देहरादून में मौसम के करवट बदलने के बाद तापमान में भी गिरावट आई है. शाम को शुरू हुई . इससे देहरादून वासियों के साथ ही चार धाम यात्रा के अलावा मसूरी आने जाने वाले पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं.

मौसम विभाग की मानें तो आज शाम से पर्वतीय जिलों के साथ ही कुछ मैदानी जिलों में रेन थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी का दौर बना हुआ है. मौसम बदलने की वजह से जो तापमान सामान्य से ऊपर बने हुए था, उसमें कमी आएगी.  मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज दिन को देहरादून वासियों को गरम हवाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन शाम को शुरू हुई रेनफॉल की वजह से अधिकतम तापमान में कमी आई है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *