VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड में कुछ जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। उत्तराखंड में इन दिनों हीट वेव चलने से लोग परेशान हैं। देहरादून में शनिवार को हीट वेव चलने से लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। देहरादून की गर्मी ने शनिवार को पीछे 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। देहरादून का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले वर्ष 2012 में 30 मई को 43.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था। यह इस महीने में अब तक का ऑल टाइम रिकॉर्ड है
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में हीट वेव और परेशान करेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार तीन दिनों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। प्रदेश की मैदानी इलाकों में गर्म हवाएं चलने से का अनुमान है, जबकि उत्तरकाशी, चमोली पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और टिहरी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
शनिवार को जंगलों में लगी आग
गर्मी के चलते जंगलों में आग की घटनाओं में तेजी आने का खतरा भी बढ़ गया है। शनिवार को रामनगर वन प्रभाग की फतेहपुर रेंज के कक्ष संख्या 6 में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची, लेकिन घना अंधेरा होने, तेज हवाएं चलने और पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण कर्मचारियों को आग पर काबू पाने में कठिनाई हुई।
बेतालघाट ब्लॉक के जंगलों में फिर से आग में लगने की घटनाएं सामने आने लगी हैं। उधर, तेजी से बढ़ रही गर्मी के साथ ही बिजली की मांग भी बढ़ने लगी है। गर्मी में बिजली की कटौती से लोग परेशान हो गए हैं। उत्तराखंड में बिजली की मांग रिकॉर्ड 5.5 करोड़ के करीब पहुंच गई है। यूपीसीएल का दावा है कि अभी कहीं भी शेड्यूल पावर कट नहीं किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर फाल्ट आने की स्थिति में ही कटौती हुई होगी। यूपीसीएल के लिए गर्मी में इस सीजन में बिजली आपूर्ति करने में भारी मुश्किल हो रही है।