VS CHAUHAN FOR NEWS EXPRESS INDIA
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि पंजाब और हरियाणा के 2 बॉर्डर पर किसान डेरा डाले हुए हैं. ये किसान तब तक अपनी आंदोलन जारी रखेंगे जब तक इनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मुक्ति मोर्चा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत है. पंजाब के प्रदर्शनकारी किसान 13 फरवरी से शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं, क्योंकि दिल्ली कूच के दौरान उन्हें सुरक्षा बलों ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया था, ऐसे में किसान वहीं बैठ गए.
पंढेर ने कहा कि हमारा विरोध तब तक शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं. उन्होंने कहा कि विरोध का आदर्श आचार संहिता से कोई लेना-देना नहीं है, जो आम चुनाव की घोषणा के साथ लागू हुई है. उन्होंने कहा कि हम किसानों और खेत मजदूरों के लिए अपना एजेंडा लोगों के सामने रख रहे हैं.
शंभू और खनौरी बॉर्डर भारी बैरिकेडिंग के साथ-साथ हरियाणा के सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. पंढेर ने उन्हें ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ राष्ट्रीय राजधानी की ओर जाने की अनुमति नहीं देने के लिए भाजपा सरकार की आलोचना की. उन्होंने पूछा कि हमें अपनी मांगों के समर्थन में दिल्ली जाने की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है. पंढेर ने कहा कि अमृतसर, जंडियाला और ब्यास से किसान और खेतों में मजदूरी करने वाले कई लोग बॉर्डर पर एकत्र हो रहे हैं.