VS Chauhan for News Express India
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के उम्मीदवारों के भी नाम शामिल हैं.
बीजेपी ने उत्तराखंड से राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को मैदान में उतारा है. वहीं हिमाचल से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को टिकट मिला है.
उत्तराखंड में कुल पांच लोकसभा सीट हैं. दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने दो उम्मीदवारों का ऐलान किया है. तीन उम्मीदवारों का ऐलान पहली लिस्ट में हो चुका है. इस तरह बीजेपी ने उत्तराखंड की सभी पांच सीट से उम्मीदवार फाइनल कर दिए हैं.
दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने उत्तराखंड से प्रवक्ता अनिल बलूनी को गढ़वाल से उम्मीदवार बनाया है. वह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. उनको पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत की जगह मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार से उम्मीदवार बनाया गया है.
हिमाचल प्रदेश में किसे कहां से टिकट
हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां कुल चार लोकसभा सीट हैं. बीजेपी ने ताजा लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. इसमें हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को रिपीट किया गया है. वहीं शिमला से सुरेश कुमार कश्यप पर फिर से भरोसा जताया गया है. अब कांगड़ा और मंडी से उम्मीदवारों का ऐलान होना बाकी है.