VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
यूपी के बागपत में भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष नरेश टिकैत ने किसान आंदोलन पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि वह किसान आंदोलन में हिंसा का समर्थन नहीं करते. कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से ही आंदोलन चलाना चाहिए. साथ ही टिकैत ने यह भी कहा कि सरकार को किसानों से बातचीत कर समस्या का हल निकालना चाहिए. वहीं, टिकैत ने यह भी कहा कि 26 और 27 तारीख को किसान यूनियन हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक ट्रैक्टर श्रृंखला बनाकर विरोध दर्ज कराएगी.
बीकेयू अध्यक्ष नरेश टिकैत बागपत दौरे पर आए. जहां उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान हिंसा की खबरों पर अपना रूख साफ करते हुए कहा कि आंदोलन में हिंसा ठीक बात नहीं है. आंदोलन में बंदूक, बरछी, भाले और जेसीबी से सरकार से मुकाबला नहीं किया जा सकता. साथ ही उन्होंने सरकार को किसानों से बातचीत कर उनकी मांगों का हल निकालने के लिए कहा. वहीं टिकैत ने 26 और 27 तारीख को प्रदर्शन करने का भी ऐलान किया. उन्होंने कहा कि किसान यूनियन हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक ट्रैक्टर श्रृंखला बनाकर विरोध दर्ज कराएगी.
दरअसल नरेश टिकैत रमाला क्षेत्र में एक मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों से बात कर समस्या का समाधान निकालना चाहिए. साथ ही उन्होंने खुद को भी आंदोलन से जोड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि आगामी 26 – 27 तारीख को किसान यूनियन हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक ट्रैक्टर श्रृंखला बनाएगी.