VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
राजपुरा के शंभू बाॅर्डर पर बसे अस्थायी नगर में आंदोलन के कई रंग दिखाई दे रहे हैं। ट्रकों और ट्रैक्टरों की ये भुलभुलैया पांच किलोमीटर तक फैली है। प्रदर्शन स्थल पर कम से कम 15 हजार किसान हैं। रात के समय ट्रैक्टरों को बेडरूम और रसोई में तब्दील कर दिया जाता है। ट्रैक्टरों पर लगे लाउड स्पीकरों में लोकप्रिय गीत बजते रहते हैं।
पास ही चल रहे जेनरेटर का शोर भी उसमें घुल जाता है। भाई-चारे के साथ मिली-जुली रसोइयां चल रहीं हैं। युवा और बुज़ुर्गो का एक साथ रहने-खाने और सोने का इंतजाम है। इतना ही नहीं गर्मी के मौसम में कुछ ट्रक व ट्रालियां ऐसी हैं, जिसमें कूलर, एसी, टीवी व फ्रिज भी फिट हो जाते हैं।
गुरदासपुर के गांव चाचोकी के रहने वाले किसान रणजीत सिंह व जसपाल सिंह ने बताया कि लोग घर चलाने के लिए जरूरी सामान लाए हैं। ट्राली पर गैस सिलेंडर, लकड़ियां, मिल्क पाउडर के डिब्बे, आलू-प्याज के बोरे, आटा, दाल-चावल, मसाले और घर में तैयार देसी घी जैसी चीजें रखी हुई हैं, जो छह महीने के लिए पर्याप्त है।
सब्जियां और दूसरा सामान लेकर भी लोग पहुंच रहे हैं। किसान अपने साथ बर्तन, कपड़े, साबुन तेल आदि भी लेकर निकले हैं। उन्हें लगता है कि आंदोलन लंबा खिंच सकता है। गद्दों के नीचे बिछाने के लिए पराली का भी इंतजाम हैं। हर ट्रॉली पर बल्ब लगा है। एक ट्रॉली में बारह लोगों के रहने का इंतजाम है। किसान कहते हैं- ये हमारा बेडरूम है। हमें फर्क नहीं पड़ता कि यहां कितने दिन रहना पड़ेगा। जब हम घर से चले थे, तभी से हमें अंदाज़ा था कि ये लड़ाई लंबी चलेगी।
किसानों के विरोध-प्रदर्शन को कुछ राजनीतिक लोग व आम लोग ये कहकर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं कि ये तो एक अलगाववादी आंदोलन है, जो सरकार को ब्लैकमेल करना चाहता है।
जबकि गांव मोही खुर्द के किसान तेजिंदर सिंह का कहना है कि किसान अपने हकों को लेकर सड़कों पर उतरे हैं, जबकि हमारे गुरुओं ने हमें यही तो सिखाया है कि सबकी सेवा करनी है। इंसाफ करना ऊपरवाले के हाथ में है, हमारे हाथ में नहीं। मजबूत इरादों, लंगर और एकजुटता की ताकत वाले इसी जज्बे के साथ किसान अपनी लड़ाई जारी रखे हुए हैं।
किसान नेता शनिवार को आंदोलन के दौरान मारे गए किसान ज्ञान सिंह के गांव पहुंचे। यहां किसान ज्ञान सिंह अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे नेताओं ने कहा कि ज्ञान सिंह की मौत की वजह केंद्र सरकार की धक्केशाही वाला रवैया है।
किसानों ने अपनी ट्रैक्टर-ट्रालियों को मॉडीफाई करके इसे अस्थायी ठहराव बना रखा है। इसमें लंगर बनाने के लिए राशन से लेकर सब्जियां, गद्दे, कंबल व अन्य सभी जरूरत का सामान रखा है।
मोर्चे की एक खास बात यह है कि किसानों के हक में बॉर्डर के आसपास लगते गांवों के लोग व गुरुद्वारों से भी कमेटियों के नुमाइंदे सामने आ रहे हैं। गुरदासपुर से पहुंचे किसान जरनैल सिंह, अमृतसर के गांव पंधेर कलां के बलविंदर सिंह (70) ने कहा कि किसानों के पास छह महीने का राशन मौजूद है, लेकिन अब तक लंगर बनाने की जरूरत बहुत कम पड़ी है। गुरुद्वारा कमेटियां व आसपास के ग्रामीण दूध से लेकर सब्जी रोटी, लस्सी, मिठाई, फल व पानी का लंगर लेकर रोज पहुंच रहे हैं।
आंदोलन में मालेरकोटला के मुसलमानों ने किसानों के लिए मीठे चावलों का लंगर लगा भाईचारे का संदेश दिया है। मुस्लिम फेडरेशन ऑफ पंजाब के प्रधान मुवीन फारूकी ने कहा कि यह केंद्र के खिलाफ होने की बात नहीं है, बल्कि हक की बात है।
हरियाणा की तरफ से दागी जा रहीं रबड़ की गोलियों व आंसू गैस के गोलों के मुकाबले महिलाएं झंडे व डंडे के दम पर मोर्चा फतेह करने का जज्बा रखती हैं। इनमें कईं 60 से 80 साल तक की बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल हैं, लेकिन उम्रदराज होने के बावजूद इनमें हौसले की कोई कमी नहीं है। महिलाओं का कहना है कि जब उनके बच्चे, भाई व पति अपने हकों के लिए आंदोलन कर रहे हैं तो फिर वह घर कैसे बैठ सकती थीं। इसलिए वह बाॅर्डर पर इकट्ठा हो रही हैं और जरूरत पड़ी तो वह खुद आगे होकर मुकाबला करेंगी।