VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
22 जनवरी को प्रभु श्रीराम अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजने जा रहे हैं। हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले हर शख्स के लिए यह उत्सव सरीखा दिन है। सदियों के इंतजार के बाद रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर केंद्र सरकार, राज्य सरकार और जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। उत्तराखंड में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उस दिन पूरे प्रदेश में शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
उत्तराखंड में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ निर्देश जारी किए हैं। 22 जनवरी 2024 को प्रदेश की सभी शराब दुकानें बंद रखने का निर्देश जारी किया है। राज्य के आबकारी आयुक्त हरिचंद्र सेमवाल की तरफ से सभी जिलाधिकारियों के जारी निर्देश में कहा गया है कि दिनांक 22 जनवरी को प्रदेश की सभी मदिरा की दुकानें, बार एवं डिपार्टमेंटल स्टोर आदि मदिरा उपभोग से संबंधित समस्त अनुज्ञापन कार्य अवधि तक बंद रहेंगे।
प्रशासनिक आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि इस बंदी के लिए कोई लाइसेंसधारी किसी प्रतिकर या दावे का हकदार नहीं होगा। यानी कि 22 जनवरी को उत्तराखंड में ड्राई डे रहेगा। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन प्रदेश की सभी शराब दुकानें बंद रखी जाएंगी। सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश किया गया है कि उक्त आदेश का पालन सख्ती से कराया जाए।