VSCHAUHAN forNEWS EXPRESS INDIA
देहरादून 26 दिसम्बर 2023 को बाबा रामदेव फार्मेसी से निकाले गये कर्मचारियों की बहाली को लेकर व ई रिक्शा संचालकों के उत्पीड़न के खिलाफसीआईटीयू का राज्य सचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन किया,मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।
सैन्टर आफ इण्डियन टेड यूनियन्स (सीआईटीयू) ने आज रामदेव फार्मेसी के बिरूध्द माननीय सर्वोच्च न्यायालय के 24/4 023 के आदेश के पालन तथा ई रिक्शा संचालकों के उत्पीड़न के खिलाफ राज्य सचिवालय पर जोरदार प्रर्दशन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर अविलंब निकाले दवा कर्मचारियों की बहाली तथा ई रिक्शा संचालकों के उत्पीड़न रोकते हुऐ आरटीए द्वारा रिक्शा संचालकों पर रोक का जोरदार विरोध किया तथा अपर तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया तथा अविलम्ब इस सन्दर्भ में वार्ता की मांग की ।प्रर्दशन सीआईटीयू के जिला मुख्यालय राजपुर रोड़ से शुरु होकर जलूस की शक्ल में घण्टाघर होते हुऐ राजपुर रोड़ ,सचिवालय पहुँचकर सचिवालय के समक्ष आमसभा में परिवर्तित हो गया ,इस बीच प्रशासन द्वारा प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिऐ भारी पुलिस बल तैनात किया गया तथा बैरिकेडिंग लगाई गयी ।इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा है कि बर्ष 2005 के रामदेव फार्मेसी के साथ हुये समझौते का पालन करने के लिऐ श्रम न्यायालय ,माननीय उच्च न्यायालय तथा माननीय उच्चतम न्यायालय पालन करवाने के लिऐ की मांग की गई ताकि निकाले गये कर्मचारियों की बहाली हो सके ,आरटीए द्वारा रिक्शा संचालकों के खिलाफ लिये गये निर्णय की जोरदार नारेबाजी की तथा मांग कि गई है कि उक्त निर्णय को निरस्त किया जाऐ तथा पुलिस उत्पीड़न को रोका जाये तथा आरोपी थाना सेलाकुई के पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाऐ ।
इस अवसर पर ज्ञापन में निम्न मांगे रही
पत्रांक ……… दिनांक 26.12.2023
सेवा में ,
माननीय मुख्यमंत्री
उत्तराखंड सरकार देहरादून
विषय :- संभागीय परिवहन प्राधिकरण के निर्णय से ई-रिक्शा चालकों का उत्पीडन किये जाने के व अन्य समस्याओ के सन्दर्भ में |
महोदय ,
सीटू से सम्बद्ध ई-रिक्शा वर्कर्स यूनियन आपका ध्यान उक्त सन्दर्भ में आकर्षित करना चाहते है यूनियन आपसे मांग करती है कि –
1. ई- रिक्शा चालको को सेलाकुई, हर्बर्टपुर , लांघा रोड , देहरादून नगर , ऋषिकेश में ई- रिक्शा संचालन पर रोक लगाना एक बड़ी आबादी के उपर रोजीरोटी का संकट खड़ा हो गया है जबकि ई- रिक्शा प्रदुषण मुक्त होने के साथ – साथ कम स्थान घेरता है जिससे यातायात को कोई हानि नही होती है | यह ई- रिक्शा विकलांग भी चलाया करते है जिससे वे आत्म सम्मान का जीवन व्यतीत करते है , जबकि नो एंट्री के बावजूद पुलिस द्वारा भारी वाहनों को चलने दिया जाता है किन्तु ई- रिक्शा के संचालन पर रोक लगाना सरासर गलत व जनविरोधी तो है ही वही उत्पीडन करने से उनके आगे रोजीरोटी का सवाल खड़ा हो गया है जिससे वे भुखमरी के कगार पर आ गये है | इस सन्दर्भ में ई- रिक्शाके संचालन पर रोक तत्काल हटाई जाये व संभागीय परिवहन प्राधिकरण के निर्णय पर अविलम्ब रोक लगाई जाये |
2. ई- रिक्शा चालको द्वारा अपनी मेहनत मजदूरी करके ई- रिक्शा का संचालन किया जा रहा है व अपने व अपने परिवार का भरण – पोषण कर रहे है किन्तु पुलिस द्वारा उनका बेवजह चालान किया जाता है उनकी ई -रिक्शा कि RC ले ली जाती है | और भारी – भरकम अर्थदंड देने के पश्चात ही छोड़ा जाता रहा है किन्तु संभागीय परिवहन प्राधिकरण के निर्णय से और अधिक प्रभावित हो रहे है |
3. ई- रिक्शा का संचालन राष्ट्रिय राजमार्गो पर पड़ने वाले नगरो में करने से न रोका जाये |
4. ई-रिक्शा चालको का ड्राइविंग लाइसेंस , अन्य प्रपत्र क्षेत्रों में कैम्प लगा कर व मानकों में छुट दे कर बनाये जाये |
5. ई- रिक्शा चालको को भी अन्य परिवहन चालको कि भांति लोक डाउन की आर्थिक सहयता नही दी गयी थी जबकि ये समाज का सबसे दबा कुचला वर्ग है इन्हें आर्थिक सहयता देने के बजाय इनका रोजगार ही छिनने का निर्णय लिया गया है जबकि आम जनता के लिए भी यह सबसे सस्ता व आसानी से उपलब्ध होने वाला परिवहन है | पहले ही पुलिस द्वारा इनका उत्पीडन किया जाता रहा है इनसे अवैध उगाही भी की जाती रही है जिस पर रोक नही लगाई जाती है तो यूनियन बड़ा आन्दोलन करने को बाध्य होगी | महोदय दिनांक 24.12.2023 को सेलाकुई पुलिस द्वारा भारी संख्या में ई – रिक्शाओ को थाने में बंद कर दिया गया जिससे चालको में व्यापक रोष व्याप्त है | देहरादून
पत्रांक ……… दिनांक 26.12.2023
अत: ई – रिक्शा वर्कर्स यूनियन आपसे मांग करती है कि किसी भी ई – रिक्शा संचालको के विरुद्ध लिए गये संभागीय परिवहन प्राधिकरण के निर्णय को तत्काल वापस लिया जाये और ई- रिक्शा चालको का बेवजह उत्पीडन न किया जाये आशा है की जन हित में आप संभागीय परिवहन प्राधिकरण के निर्णय को तत्काल रोक लगायेंगे |
प्रतिलिपि आवश्यक कार्यवाही हेतु
1. श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय
2. परिवहन आयुक्त उत्तराखंड
3. RTO देहरादून
4. जिलाधिकारी महोदय देहरादून
भवदीय (लेखराज) जिला महामंत्री सीटू देहरादून(सुंदर थापा) (बिलाल) (सोनू कुमार )
महामंत्री संरक्षक महामंत्री जिला अध्यक्ष
सीटू देहरादून ई – रिक्शा वर्कर्स यूनियन ई – रिक्शा वर्कर्स यूनियन ई – रिक्शा वर्कर्स यूनियन
इस अवसर पर सीटू के प्रांतोय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी , महामन्त्री एम.पी.जखमोला , सचिव लेखराज , कृष्ण गुनियाल, भगवंत पयाल , रविन्द्र नौडियाल, सी.पी.एम. के जिला सचिव राजेन्द्र पुरोहित , अनंत आकाश , एस.एफ.आई के प्रांतीय सचिव हिमांशू चौहान , शैलेन्द्र परमार , ई रिक्शा वर्कर्स यूनियन के संयोजक , सुंदर थापा , जितेंद्र गुप्ता , अध्यक्ष सोनू कुमार , बिलाल अहमद आदि ने सभा को सम्बोधित किया ।
इस अवसर पर सईद हसन , असलम , मोहम्मद अहमद , संग्राम सिंह ,अजय, रविंद्र ,नौशाद , संजय , साधु यादव , फुरकान ,संजू कुमार ,इरशाद मोहम्मद , नौशाद , अरशद ,पंकज , सुरजीत ,काशीराम , शहजाद , आसिफ , समीर खान , विशाल , अनिकेत , अब्दुल समद , दवा कामगार यूनियन से मोहन शर्मा ,कपिल नगर , सोहनलाल , चंद्रपाल ,विशेष शर्मा ,सचिन प्रजापति ,योगेश कुमार ,राजू पाल ,सूरजमल ,पवन कुमार ,कृष्ण पाल, सुखबीर ,राजेंद्र ,तेजपाल चौहान, श्रीधर ,वजन अली ,गौतम ,जयपाल ,हरीश मलकोटी ,विनोद नेगी ,मनोज ,सुभाष ,इंदु जोशी ,सरल चौहान ,सुषमा श्रीवास्तव ,शांति रावत , सावित्री पवार ,सरला रावत ,सरला शर्मा , कविता लोधी ,कमला बंदनी ,सुनीता शुक्ला ,मंजू पांडे ,प्रमिला वर्मा , दीप भट्ट, बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित थे ।