सुरंग से जिंदगी की जंग जीत कर बाहर आए पहले बैच के पहले मजदूर को उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने माला पहनाकर स्वागत किया.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

17 दिन की जंग के बाद आखिरकार जिंदगी की जीत हुई. आखिर कर रेट माइंनिंग देसी तरीका के जरिए उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकाला गया . हालांकि देसी विदेशी एक्सपर्ट इंजीनियर भारतीय भारतीय सेना डॉक्टर सभी के सहयोग से यह कार्य संभव हुआ और रेस्क्यू टीमों ने रैट होल माइनिंग और सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग की. जब मजदूरों को एक पाइप के जरिए निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई . तब बाहर निकल चुके मजदूरों का हेल्थ चेकअप किया गया है. सबसे पहले 5 मजूदरों को बाहर निकाला गया.

सुरंग से जिंदगी की जंग जीत कर बाहर आए पहले बैच के पहले मजदूर को उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने माला पहनाकर स्वागत किया . पाइप के जरिए सबसे पहले बाहर आने वाले मजदूर का नाम विजय होरो है. वह खूंटी का रहना वाला है. टनल से बाहर निकने के बाद विजय ने अपने परिवार से मुलाकात की. अपनी पत्नी और माता-पिता से मिला.

उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी रेस्क्यू किए गए मजदूरों से मुलाकात की है. उनका हालचाल जाना है. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल (से.नि) वीके सिंह भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रमिकों और रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए कर्मियों के मनोबल और साहस की जमकर सराहना की .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *