VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
देहरादून पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लोगों को ब्लैकमेल करने वाले गैंग की महिला सदस्य को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी महिला को ओडिशा से गिरफ्तार किया।
पकड़ी गई महिला का गैंग लोगों को रेप के झूठे केस में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था। उनसे उगाही की जाती थी। पुलिस आरोपी को रिमांड में लेने के लिए न्यायालय में याचिका दाखिल करने की तैयारी कर रही है। मामला डालनवाला क्षेत्र का है। यहां 4 मई 2022 को अमरजीत सेठी निवासी कर्जन रोड, डालनवाला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
जिसमें उन्होंने प्रोमिला मुंडा, अनीता मुंडा, सुनीता टोपो, तबरेज खान, रेनू तुरा, कमलेश कुमारी और उपेंद्र शर्मा की करतूतों के बारे में बताया। पीड़ित ने बताया कि प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक तबरेज खान ने षड्यंत्र के तहत प्रोमिला मुण्डा और सुनीता टोपो उर्फ बुधनी को उनके घर पर नौकरानी के तौर पर भेजा था।
बाद में गैंग के सदस्यों ने दुराचार का झूठा आरोप लगाकर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रुपये न देने पर गैंग के सदस्यों ने पीड़ित और उसके बेटे के खिलाफ दिल्ली में जीरो एफआईआर दर्ज करा दी। पीड़ित पक्ष ने दबाव में आकर 12 लाख रुपये दे भी दिए, लेकिन गैंग के सदस्य पीड़ित पर बार-बार और पैसे देने का दबाव बनाने लगे.
बाद में पीड़ित ने पुलिस में केस दर्ज कराया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों से तीन लाख रुपये बरामद किए। इसम मामले में 20 अगस्त को दिल्ली से आरोपी रेनू तुरा और कमलेश कुमारी को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद 13 अक्टूबर को अनीता मुंडा भी पकड़ी गई। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान अनीता मुंडा भी आपराधिक षडयंत्र में शामिल पाई गई।
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान अनीता मुंडा भी आपराधिक षडयंत्र में शामिल पाई गई है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।