होंडा कार्स इंडिया कंपनी ने भारत में कार का नया मॉडल ” होंडा  ELEVATE ” लॉन्च किया.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

दिल्ली में 4 सितंबर 2023 को होंडा कार्स इंडिया  कंपनी ने भारत में कार का नया मॉडल लॉन्च किया. होंडा  ELEVATE : INR  यह कार एक्स शोरूम दिल्ली 10,99,900 रुपये से लेकर 15,99,900 रुपये तक कंपनी द्वारा तय की कीमत पर उपलब्ध होगी.
उपभोक्ताओं के लिए सभी डीलरों को कर की डिलीवरी की शुरुआत कर दी गई है

– कंपनी के मुताबिक होंडा Elevate को लॉन्च करनेवाला भारत पहला देश बन गया है
– “ अर्बन फ्री स्टाइल” के कॉन्सेप्ट के साथ इस नई एसयूवी कार की डिजाइन काफी रॉबली और
दमदार है। इसमें6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ 1.5 लीटर की आई-वीटीईसी पेट्रोल इंजन लगे हैं। इस कार के केबिन में बैठनेकी काफी जगह है। इसमें सुरक्षा की अनेक विशेषताएं शामिल की गई हैं।
– इस कार में यात्रियों के बैठने के लिए काफी सुविधाजनक और खुली जगह है। इसमें सुरक्षा संबंधी होंडा सेंसिंग ए डी ए एस टेक्नोलॉजी सहित अनेक उन्नत व्यवस्था की गई है

–  होंडा Elevate 4 ग्रेड मेंउपलब्ध होगी । इसमें सिंगलेटों सात रंगों में और डुएल टोन तीन रंगों में उपलब्ध होगी. Elevate खूबसूरती, आकर्षक  और जिंदादिली,  बोल्ड  स्टाइल,  सुविधा  और सुरक्षा की सभी जरूरी विशेषताओं से सुसज्जित है। Elevate की विश्व व्यापी पेशकश इसी साल जून में की गई थी।

होंडा Elevate युवा उपभ क्ताओों की
जरूरत और इच्छा की कसौटी पर खरी उतरेगी. जो लोग अपने लिए स्टेटस और सुविधाजनक गति शीघ्र वाली कर चाहते हैं कार की लंबाई 4312 म.मी., चौडाई 1790 म.मी.,  ऊंचाई  1650 म.मी. हैं।
इसका व्हील बेस  2650 म.मी. हैऔर इसका ग्राउंड क्लीयरेंस टॉप क्लास का है। Elevate में
स्टाइल और व्यावहारिकता का संगम देखने को मिलता है ।
भारत में इस एसयुवी कर की लांचिंग करते समय  होंडा इंडिया लिमिटेड के  सीईओ
श्री तकुय त्सुमुरा ने कहा, “आज का दिन मेरे लिए  काफी उत्साहवर्धक है। हमने आज भारतीय बाजार
में मिड-साइज की एसयूवी को लॉन्च किया है, उसकी काफी बेसब्री से प्रतीक्षा की जा रही थी।

ग्लोबल लॉन्चिंग  के बाद Elevate क उपभ क्ताओों की असाधारण सराहना मिली  हैऔर भारत के उपभोक्ताओं की फीडबैक के आधार पर कर की कीमत और कर के डिजाइन को तैयार किया गया है। हम इस एसयूवी  इसके साथ ही इसमें सुरक्षा और असाधारण गति शीलता को भी काफी महत्व दिया गया है।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *