VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
हाथीबड़कला में पैदल युवक और युवती को टक्कर मारने वाले कार चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। हादसे में घायल हुई कर्नल बख्शी की बेटी अब भी कोमा में बताई जा रही है। जबकि, युवक की हालत भी गंभीर है, जिसका इलाज सीएमआई अस्पताल में चल रहा है। वहीं, कार में सवार रहे तीन युवक भी एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
गौरतलब है कि रविवार रात करीब पौने बारह बजे एक तेज रफ्तार कार ने सर्वे गेट के सामने पैदल चल रहे युवक आकाश कुमार और युवती रोशनी को टक्कर मार दी थी। ये दोनों पास के एक मॉल से डिनर करने के बाद लौट रहे थे। इसके बाद कार कूड़ेदान से टकराकर पलट गई थी। हादसे में कार में सवार अभिषेक राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि, तीन अन्य घायल हो गए थे। आकाश कुमार और रोशनी बख्शी को उनके परिजनों ने अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया था।
इस मामले में सोमवार रात को आकाश के भाई सागर कुमार की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। एसएचओ कोतवाली राकेश गुसाईं ने बताया कि फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कार का चालक और अन्य दो युवक अस्पताल में भर्ती हैं। घायल रोशनी बख्शी अब भी कोमा में बताई जा रही हैं।