मौसम विभाग ने 23 और 24 अगस्त को कुछ जिलों में भारी बारिश की आशंका के चलते यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है. भारी बारिश के चलते प्रदेश में जनजीवन प्रभावित हो रहा है. नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. नाले भी उफान पर हैं. भूस्खलन के चलते कई जगहों पर सड़कें बाधित हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेशवासियों को अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. विभाग ने अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में सावधानी बरतने को कहा है.

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि अन्य जिलों में येलो अलर्ट है. वहीं 23 और 24 अगस्त को प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अनुसार हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *