भारी बारिश के चलते हिमाचल-उत्तराखंड में नदियां उफान पर, पहाड़ खिसकने से कई इलाकों का संपर्क टूटा और बादल फटने से कई जगह पर भारी नुकसान.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश से एक बार फिर तबाही हुई है.हिमाचल की राजधानी शिमला और मंडी जिले में लैंडस्लाइड हुई है.हिमाचल की नाहन विधानसभा क्षेत्र के कंडईवाला में जबरदस्त बारिश से भारी तबाही हुई है. एक गौशाला समेत तीन जानवर बह गए. दरअसल बादल फटने से पहाड़ों से इतना पानी आया कि किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं नहीं मिला और रास्ते में जो कुछ आया सब बह गया.

हिमाचल के मंडी जिले में भारी बारिश के चलते गांव-शहर सब डूब रहे हैं. खेतों में पानी भर चुका है और फसलें जलमग्न हैं तो वहीं शहरी इलाकों का तो और बुरा हाल है. सड़क पर कई फीट पानी भर गया है. मूसलाधार बारिश से पूरा मंडी जिला त्राहिमाम कर रहा है. कहीं से बादल फटने की तो कहीं से लैंडस्लाइड की खबरें लगातार आ रही हैं.

शिमला के समरहिल में भी भारी लैंडस्लाइड हुआ है. इसकी चपेट में शिव मंदिर आ गया है. जहां मौजूद लोग मलबे में दब गए हैं. 20 के दबे होने की आशंका है. राहत और बचाव कार्य जारी है.

पहाड़ों पर बारिश और लैंडस्लाइड से एक बार फिर भारी तबाही हुई है. हिमाचल प्रदेश के सोलन और सिरमौर में बादल फट गया. सोलन में अब तक सात लोगों की मौत हो गई है. यहां लोगों के घरों में मलबा भर गया है और गाड़ियां तिनके की तरह बह गईं. आज भी राज्य में भारी बारिश का अलर्ट है, जिसे देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. कुछ ऐसा ही हाल उत्तराखंड का भी है. यहां देहरादून में आज स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया गया है. भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया गया है.उत्तराखंड में पुलिस प्रशासन और SDRF अलर्ट मोड में हैं. कई नदी, नालों के किनारे रहने वाले परिवारों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील गई है. मौसम विभाग ने 15 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी दी है.मौसम विभाग ने 6 जिलों देहरादून,पौड़ी, चंपावत, टिहरी, नैनीताल,ऊधमसिंघनगर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि हरिद्वार समेत कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भी कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जतायी गई है. बारिश की वजह से सड़क और रेल सेवाओं पर भी असर पड़ा है.

देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के मालदेवता, शांति विहार, सपेरा बस्ती, तपोवन इलाकों में रात को की अपील गई. इस बीच देहरादून के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या बनी हुई है. राहत और बचाव की टीमें लगातार लोगों को बाहर निकालने में जुटी हैं.

भारी बारिश की वजह से उत्तराखंड के मालदेवता में एक स्कूल, देहरादून डिफेंस कॉलेज की इमारत ढह गई.थाना धुमाकोट क्षेत्रान्तर्गत धुमाकोटकोटद्वार सड़क मार्ग पर ग्राम मोक्छन (नैनीडांडा) के पास भारी वर्षा होने के कारण सड़क मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद किया गया है।

बादल फटने के बाद प्राणमति नदी और पिंडर नदी उफान पर हैं। यहां कुछ घरों के साथ पुलों को भी नुकसान पहुंचा है। उधर पीपलकोटी मायापुर में बादल फटने के बाद लुहान गांव में विकराल हालात हैं। यहां कई वाहन मलबे के ढेर में दबे हैं।

सोल घाटी में बादल फटने से प्राणमति नदी उफान पर आ गई जिससे ढाढर बगड़ में काफी नुकसान हो गया। यहां कई मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। रात को लोगों ने घर से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। प्राणमती नदी पर बना एक वैली ब्रिज और एक आरसीसी का पुल भी टूट गया। वैली ब्रिज रतगांव को और आरसीसी का पुल थराली गांव को कोटडीप से जोड़ता था। इसके साथ ही सोल घाटी मोटर मार्ग का लगभग 50 मीटर हिस्सा भी बह गया है जिससे ब्लॉक मुख्यालय थराली से सोल घाटी का स्थलीय संपर्क कट गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *