Herdyes ballabh goswami for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड में हथियार तस्करों के खिलाफ एसओजी और थाना कुंडा पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अवैध हथियारों की एक बड़ी फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। टीम को भारी मात्रा में अवैध हथियार, सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, तमंचे, कारतूस, मैगजीन और अर्द्ध निर्मित हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है।
बुधवार को कुंडा थाने में एसएसपी ऊधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी, एसपी अभय सिंह और सीओ वंदना वर्मा ने अवैध हथियारों की फैक्टरी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि यह उत्तराखंड की अब तक की सबसे बड़ी अवैध असलहा फैक्टरी है। आरोपियों को पकड़ने में कुंडा थाना पुलिस के इंस्पेक्टर दिनेश सिंह फर्त्याल और जांबाज कांस्टेबल त्रिलोक सिंह ने अहम किरदार निभाया।
उन्होंने बताया कि असलहा तस्करों को पकड़ते समय कुंडा थाने में तैनात कांस्टेबल त्रिलोक सिंह के पैर में चोट भी आई। एसएसपी ने बताया कि एसटीएफ को हथियारों की फैक्टरी संचालित होने के गोपनीय इनपुट मिले थे जिस पर एसटीएफ टीम पिछले दो महीने से आरोपियों के पीछे लग गई थी।
मंगलवार रात एसटीएफ को एक डीलर के बाजपुर से काशीपुर आने की सूचना मिली। इसके बाद कुंडा थाना पुलिस के कांस्टेबल त्रिलोक सिंह ने डीलर शाहिद उर्फ पप्पी निवासी कलालान नगीना जिला बिजनौर (यूपी) को नवीन अनाज मंडी स्थित ढेला नदी पुल के पास तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी को थाने ले जाकर एसटीएफ और पुलिस ने पूछताछ की।
उसने बताया कि बाजपुर दोराहे के पास पांडेय अस्पताल वाली गली में स्थित अपने घर में अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी संचालित कर रहा है। इसके बाद एसटीएफ और पुलिस ने बाजपुर में उसके घर में छापा मारा, जहां से पुलिस ने गुच्चन निवासी लालपुर बीबी टांडा जिला रामपुर (यूपी) को अवैध हथियारों की बड़ी फैक्टरी के साथ गिरफ्तार किया।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे उत्तराखंड के बाजपुर में बड़ी मात्रा में हथियार बनाकर हरियाणा, पंजाब और समूचे यूपी में सप्लाई करते हैं। एसएसपी ने बताया कि दोनों ही आरोपियों के खिलाफ रामपुर में अवैध हथियारों की तस्करी और हथियार बनाने के मुकदमे दर्ज हैं।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कुंडा थाना के कांस्टेबल त्रिलोक सिंह की पीठ थपथपाते हुए टीम को दो हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की। वहीं एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने टीम को दस हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल के मुताबिक उत्तराखंड एसटीएफ को जनपद ऊधमसिंह नगर में हथियारों की एक बड़ी फैक्टरी संचालित होने सूचना काफी समय से मिल रही थी। इस पर एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट को लगाया गया था। मंगलवार देर रात बाजपुर थाना क्षेत्र के एक मकान को घेर कर उसमें छापा मारा जहां भारी मात्रा में निर्मित और अर्ध निर्मित तमंचे, पिस्टल, कारतूस व हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए। इसके बाद गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ थाना कुंडा में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया गया है।