Rajender Singh for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड के देहरादून में कॉलेज के सामने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला हुआ. युवक ने विशेष समुदाय को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इससे गुस्साए लोगों ने उस पर हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही हिंदू संगठन से जुड़े लोग अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया.
दरअसल, अमन भंडारी गुरुवार को पटेल नगर स्थित अपने कॉलेज जा रहा था. करीब 15 से 20 दबंगों ने कॉलेज के बाहर उस पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया. इसमें उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आ गईं. वहां से गुजर रहे लोगों ने युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.
जानकारी के मुताबिक, युवक ने करीब तीन साल पहले विशेष समुदाय को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. इससे नाराज लोगों ने मौका देखकर उस पर हमला किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित कई हिंदू संगठनों के लोग अस्पताल पहुंचे. उन्होंने आरोपियों की धरपकड़ के लिए हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें शांत कराया.
आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई- एसएसपी
इस मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि मामले में आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.