VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
देहरादून, डीबीएस कॉलेज देहरादून में आर्यन संगठन के माध्यम से आज माया कॉलेज की प्रबंध निदेशक डॉ. तृप्ति जुयाल सेमवाल ने उनके ड्रीम प्रोजेक्ट हरित प्रदेश योजना का शुभारंभ किया। समारोह में डॉ तृप्ति द्वारा डीबीएस कॉलेज प्रांगण में 14 नीम के पेड़ों का पौधारोपण किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. तृप्ति ने शिक्षा स्वाथ्य और पर्यावरण की बात करते हुए आर्यन छात्र संगठन के पदाधिकारियो से अपील की कि आर्यन छात्र संगठन उत्तराखंड के सभी जिलों में उनके साथ मिल कर आगामी वर्ष में 100-100 पेड लगायें।
साथ-साथ डॉ. तृप्ति ने उत्तराखंड के निर्धन विद्यार्थियों के लिए माया कॉलेज में छात्रवृति देने का वादा किया और स्वाथ्या की बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए माया कॉलेज प्रतिबध्द है।
डीबीएस कॉलेज के प्रचार्य डॉ. वी सी पांडे ने विद्यार्थियों से अपील की कि वह बढ़ चढ़कर इस वृक्षारोपण अभियान में हिस्सा लें। आर्यन संगठन की ओर से श्री विकेंद्र सिंह कैथैत ने कहा कि डॉ. तृप्ति के इस हरित प्रदेश अभियान में आर्यन संगठन कंधे से कंधा मिल के उनके साथ है और सभी छात्र उत्तराखंड के सभी जिलों में इस अभियान में उनका साथ देंगे।
माया ग्रुप से कैम्पस डीन डॉ. मनीष पाण्डे, आशुतोष बुडोला, अनूप कुमार, मुशर्रफ, संजीव सिंह और आर्यन छात्र संगठन से प्रदेश महासचिव गोतम काला,आशीष कुमार(महासचिव DBS कॉलेज) गौरव तोमर, सौरभ रावत, मनोज राम , मगन सिंह नेगी, सुमित श्रीवास्तव, सोयेंब, मयंक, दीपक राणा, दीपक शाह, सतीश साह आदि ने प्रोग्राम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।