VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड के हल्द्वानी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बहुचर्चित व्यापारी अंकित चौहान हत्याकांड में जांच के बाद पुलिस ने खुलासा किया है कि गर्लफ्रेंड ही उसकी कातिल थी और उसने सांप से कटवाकर अपने प्रेमी की जान ले ली.
दरअसल 15 जुलाई को एक कार के अंदर संदिग्ध अवस्था में अज्ञात शव पुलिस ने बरामद किया था. छानबीन के बाद शव की पहचान हल्द्वानी के व्यापारी अंकित चौहान के रूप में हुई थी.
अंकित चौहान हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस ने मंगलवार को इसका खुलासा कर दिया है. नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि राज्य के इस तरह का यह पहला मर्डर केस हैं जिसमें सांप से कटवा कर किसी की हत्या करवाई गई है.
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि रामबाग काॅलोनी निवासी कारोबारी अंकित चौहान का गोरापड़ाव निवासी माही नाम की युवती से नजदीकी संबंध थे। अंकित उसके घर में अक्सर आता-जाता था। यह बात युवती को खलने लगी थी। उसने अंकित को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाना शुरू कर दिया। इसके लिए उसने अपने परिचित भोजीपुरा निवासी सपेरे रमेश नाथ से संपर्क किया।
मौत के घाट उतारने के लिए शुरू की घेराबंदी
14 जुलाई को उसने प्लानिंग के तहत रमेश नाथ को कोबरा सांप लेकर हल्द्वानी बुलाया। दोपहर 11 बजे रमेश टेंपो से सांप लेकर उसके घर पहुंच गया। इसके बाद माही का नौकर रामअवतार व उसकी पत्नी देर शाम युवती के घर पहुंचे। हल्दूचौड़ निवासी दीप कांडपाल स्कूटी से पहुंचा। सभी ने बैठकर कारोबारी को मौत के घाट उतारने को लेकर घेराबंदी शुरू कर दी।
शाम छह बजे माही ने कारोबारी अंकित को फोन कर घर आने को कहा। इस बीच सपेरा रमेश नाथ, दीप कांडपाल, नौकर रामअवतार व नौकरानी मंदिर वाले कमरे में छिप गए। अंकित अपनी कार से माही के घर पहुंचा। माही रसोई में गई और पानी में नशीला पदार्थ लाकर पिला दिया। इसके बाद कारोबारी बेहोश हो गया। तभी सपेरा समेत सभी कमरे से बाहर निकले। चारों में किसी ने हाथ पकड़ा, किसी ने पैर, कोई कमर पर चढ़ गया। सपेरे ने सांप को पकड़कर दोनों पैरों में एक ही जगह पर कटवा दिया।
कार में एसी चलाकर छोड़ा
बेहोशी की हालत में कारोबारी को उसकी कार में डाला और खाई में फेंकने के लिए भुजियाघाट की तरफ गए। यहां लोगों की आवाजाही होने पर सभी वापस तीन पानी के पास सुनसान स्थान पर पहुंचे और सड़क किनारे कार को खड़ा कर पिछली सीट पर अंकित को डाल दिया। एसी व कार ऑन कर रात को ही सभी फरार हो गए। पुलिस ने भोजीपुरा में सपेरे को घर में दबिश देकर पकड़ लिया है। जबकि युवती समेत नौकर, नौकरानी व एक युवक फरार हैं।जबकि मुख्य आरोपी समेत चार हत्यारों के नेपाल भागने की आशंका है।
15 जुलाई के बाद ऐसे बदलते रही थ्योरी
14 जुलाई को अंकित अपनी कार से निकले, लेकिन वापस घर नहीं पहुंचे। उनके भाई अभिमन्यु ने कई बार फोन किया लेकिन रिसीव नहीं हुआ था। 15 जुलाई की सुबह तीनपानी रेलवे फाटक के पास कार में अंकित की लाश मिली थी। कारोबारी अपनी ही कार की पिछली सीट पर थे।
कार स्टार्ट थी और शीशे व दरवाजे सब बंद थे, इसलिए पुलिस पहले इस मामले को एसी की गैस से मौत मान रही थी। मगर कारोबारी के परिजन व दोस्तों ने हत्या का आरोप लगाया था। 16 जुलाई को फोरेंसिक जांच हुई। 17 को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों पैरों पर सांप के कटे होने के निशान मिले थे।
इस हत्याकांड में एक महिला समेत पांच लोग शामिल हैं, महिला का नाम डॉली उर्फ माही है, जिसने पूरे हत्याकांड की साजिश रची थी, अंकित के पैर में सांप से कटवा कर हत्या को अंजाम दिया गया, जिसमें एक सपेरे का इस्तेमाल भी किया गया जो अपने साथ सांप लेकर आया था. उसी ने अंकित के पैर में सांप से कटवाया जिसके बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस ने सपेरे रामनाथ को भी गिरफ्तार कर लिया है.