VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
हरेला पर्व पर माया ग्रुप ऑफ कॉलेजेस की प्रबंध निदेशक डॉ तृप्ति जुयाल सेमवाल द्वारा स्मृति वन, माल़ देवता जा कर वृक्षारोपण किया किया गया। कार्यक्रम का आयोजन धात संस्था द्वारा कराया गया था।
वृक्षारोपण करते हुए डॉ तृप्ति ने कहा कि हमें धरती मां के संरक्षण के लिए इस धरा को हरा भरा रखने का संकल्प लेना चाहिए साथ साथ अपने बच्चों को भी ऐसे संस्कार देने चाहिए जिस से वो बड़े हो कर समाज के लिए कुछ कर पाएं। डॉ तृप्ति ने यह पेड़ अपने श्वसुर वाचस्पति सेमवाल जी की स्मृति में लगाया।
हरेला वन का परिचय देते हुए धाद के सचिव तन्मय ममगाईं ने कहा की आज पौधे लगाने से बड़ा सवाल उन्हें बचाने का है और इसकी संस्कृति विकसित करने के लिए आम समाज को साथ लेकर धाद ने हरेला वन की अवधारणा प्रारम्भ की है जिसमे लोगों द्वारा पौधरोपण करने के साथ उन्हें वृक्ष बनाने का संकल्प लिया जाता है जिसमे लोग अपने श्रम या आर्थिक सहयोग से लगाए गए पौधो का संरक्षण करते हैं।
इस अवसर पर प्रभा जुयाल, आशुतोष बडोला, यशवीर सेमवाल, कात्यायनी सेमवाल, गणेश चंद्र उनियाल, गीता भंडारी, आशा डोभाल, नीना रावत, हिमांशु आहूजा, किशन सिंह, साकेत रावत आदि के साथ पौधरोपण करने वालों के परिजन मौजूद रहे।