दिल्ली में बाढ़ का खतरा अभी भी खत्म नहीं हुआ। यमुना का जलस्तर तो घट रहा है, लेकिन जलभराव की परिस्थिति बनी हुई है।

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

दिल्ली में बाढ़ का खतरा अभी भी खत्म नहीं हुआ है। यमुना का जलस्तर तो घट रहा है, लेकिन जलभराव की परिस्थिति बनी हुई है।

दिल्ली में यमुना नदी अभी भी खतरे के निशान से ऊपर है. कई इलाकों से बाढ़ का पानी कम होने के कारण यमुना के जलस्तर में गिरावट का रुख बना हुआ है. दिल्ली बारिश और बाढ़ से जूझ रही है. बाढ़ से निपटने में मदद के लिए मुंबई से नौसेना की एक टीम पहुंची है.

यमुना नदी का जल स्तर बढ़ने से दिल्ली के यमुना बाजार, मयूर विहार, राजघाट, आईटीओ और अक्षरधाम जैसे इलाकों में गंभीर जलजमाव अभी भी कायम है. जबकि यमुना का जलस्तर धीरे-धीरे कम होने से मजनू का टीला से कश्मीरी गेट तक सड़क की हालत में सुधार हुआ है. मूसलाधार बारिश के बाद इस इलाके की सड़कों पर भारी पानी भर गया था.

आज 7 बजे सुबह दिल्ली में यमुना का जलस्तर 206.08 मीटर रिपोर्ट हुआ है. यमुना के जलस्तर के जल्द ही खतरे के निशान 205.33 मीटर के नीचे जाने की संभावना है.

दिल्ली के अपोलो, जसोला मेट्रो स्टेशन के सामने जलभराव की स्थिति बन गई । इस कारण बदरपुर से आश्रम की ओर जाने वाले मार्ग में मथुरा रोड पर यातायात प्रभावित हुआ, जिसके कारण सरिता विहार फ्लाईओवर के पास यातायात धीमा हो गया। दिल्ली में बाढ़ और तिलक ब्रिज पर जलभारव के कारण ट्रैफिक प्रभावित हो गया । दिल्ली गेट से इंडिया गेट के बीच भारी ट्रैफिक , जिसके कारण गाड़ियां रेंगने पर मजबूर हो गई ।

दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा है कि यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा का प्लाने बनाने से पहले इस एडवाइजरी का ध्यान दें।

एनडीआरएफ ने पिछले कुछ दिनो में दिल्ली और नोएडा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से गायों, कुत्तों, बकरियों, खरगोशों और एक करोड़ रुपये कीमत के एक सांड़ समेत 900 से अधिक मवेशियों की जान बचाई है. नोएडा के सेक्टर 135 में गायों, बछड़ों, बकरियों , कुत्तों, खरगोशों तथा प्रीतम नाम के ‘देश के नंबर एक सांड़’ को बचाया गया. एनडीआरएफ ने दिल्ली में 16 दलों को तैनात किया है. एनडीआरएफ प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बल के कर्मियों ने 1530 लोगों की जान बचाई तथा 912 मवेशियों के साथ 6,345 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका सेक्टर 23 में एक निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स के पानी के गड्ढे में कम से कम तीन लड़कों की डूबने से मौत हो गई. ये बच्चे गोल्फ कोर्स की दीवार फांदकर फुटबाल खेलने गए थे.

दिल्ली में बाढ़ की हालत लगातार बनी हुई है। पीएम मोदी ने अबू धाबी की यात्रा से लौटते ही दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना से बात की है। उन्होंने एलजी सक्सेना से बातकर दिल्ली में बाढ़ से निपटने के लिए हो कार्य की जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *