बस चलाते हुए ड्राइवर बेहोश.बस में सवार असिस्टेंट कमांडेंट ने स्टेरिंग संभाला और 55 यात्रियों की जान बचाई.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

हल्द्वानी से दिल्ली जा रही बस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बस चलाते हुए ड्राइवर बेहोश हो गया। यात्रियों से भरी बस 100 की स्पीड से दौड़ रही थी। बस में सवार असिस्टेंट कमांडेंट ने स्टेरिंग संभाला और 55 यात्रियों की जान बचाई.

जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी से दिल्ली जा रही रोडवेज बस का चालक संदिग्ध हालात में बेहोश हो गया। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर टांडा जंगल रोड पर 100 की स्पीड में दौड़ने लगी। बस सवार 55 से अधिक यात्रियों पूरी तरह से घबरा गए और चिल्लाने लगे।

दिल्ली जा रही बस में सीआइएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट भी सवार थे। कमांडेंट ने चालक को स्टेयरिंग से हटाया और बस को सड़क किनारे खड़ा किया। उनके साहस ने 55 यात्रियों की जान बचा दी। ये बात सामने आ रही है कि बस चालक और कंडक्टर दोनों नशे में थे। पुलिस ने चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही बस को भी कब्जे में ले लिया है।

दिल्ली जा रही बस में सीआइएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट भी सवार थे। कमांडेंट ने चालक को स्टेयरिंग से हटाया और बस को सड़क किनारे खड़ा किया। उनके साहस ने 55 यात्रियों की जान बचा दी। ये बात सामने आ रही है कि बस चालक और कंडक्टर दोनों नशे में थे। पुलिस ने चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही बस को भी कब्जे में ले लिया है।

इसके बाद टांडा जंगल में बस अनियंत्रित हो गई और 100 की स्पीड से सड़क पर दौड़ने लगी। यात्रियों ने देखा कि बस का चालक भी स्टेयरिंग पर बेहोश हो गया। किसी तरह से बस में सवार सीआइएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट सोनू शर्मा ने बस को कंट्रोल में किया। सूचना मिलने के बाद उत्तराखंड रोडवेज के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। दूसरी बस को मौके पर बुलाया गया और यात्रियों दिल्ली के लिए रवाना किया गया।

यात्रियों ने चालक और परिचालक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं और जांच शुरू कर दी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *