सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के बाद मुस्लिम संगठनों ने भी होने वाली महापंचायत को टाल दिया.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तरकाशी के पुरोला गांव में गुरुवार को होने वाली महापंचायत को हिंदू संगठनों ने टाल दिया . इसके बाद मुस्लिम संगठनों ने भी 18 जून को देहरादून में महापंचायत बुलाने का ऐलान किया था, जिसे सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के बाद टाल दिया गया है.

मुस्लिम संगठनों ने कहा कि मुख्यमंत्री से उन्होंने प्रदेश में चल रहे सांप्रदायिक माहौल को लेकर बात की. अपनी बात सीएम के सामने रखी और इसके बाद ही उन्होंने महापंचायत को टालने का फैसला लिया. बताते चलें कि गुरुवार देर शाम मुस्लिम संगठन के लोग मुख्यमंत्री से मिले.

पुलिस और जिला प्रशासन के लिए देहरादून में मुस्लिम संगठनों की इस महापंचायत के ऐलान को बड़ी चुनौती के तौर पर देखा जा रहा था. संगठन की ओर से महापंचायत को स्थगित करने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया सांप्रदायिक सौहार्द खराब न हो, इसके लिए महापंचायत स्थगित कर संगठन के लोगों ने अच्छा संदेश दिया है.

लव जिहाद को लेकर पुरोला गांव में हुआ था बवाल 

दरअसल, पुरोला गांव में हिंदू संगठनों ने 15 जून को लव जिहाद के खिलाफ महापंचायत का ऐलान किया था. मगर, पुलिस ने इसकी मंजूरी नहीं दी और पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी. इसके बावजूद कई हिंदू संगठनों ने पुरोला गांव में जाने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस ने नौगांव में ही रोक दिया था.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था. इसके बाद हिंदू संगठनों ने महापंचायत टालने का फैसला किया. साथ ही ऐलान किया कि अब वे पुरोला में 25 जून को महापंचायत करेंगे.

इस बीच मुस्लिम संगठनों ने ऐलान किया था कि वे 18 जून को देहरादून में महापंचायत करेंगे. इससे लेकर मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को उत्तराखंड के डीजीपी डॉ. वी मुरुगेशन से मुलाकात भी की थी. लिहाजा, पुलिस ने भी इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए इलाके में चौकसी बढ़ा दी थी.

हिंदू महापंचायत नफरत फैलाने के लिए- मुस्लिम संगठन

डीजीपी से मुलाकात के दौरान मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधियों ने पुलिस से 18 जून को देहरादून में होने वाली महापंचायत की अनुमति मांगी. इसके साथ ही मुस्लिम नेताओं ने कहा कि पुरोला में होने वाली हिंदू महा पंचायत की कोई आवश्यकता नहीं है.

कुर्ला क्षेत्र में सभी गैर-हिंदुओं को निकाल दिया गया है और उस क्षेत्र में महापंचायत सिर्फ नफरत फैलाने के लिए आयोजित की जा रही थी. वहीं, देहरादून में होने वाली महापंचायत आपसी सौहार्द को बरकरार रखने के लिए की जा रही है. इसके लिए अलग-अलग धर्मगुरुओं को भी आमंत्रित किया जा रहा है.

जिम्मेदार पुलिसवालों पर कार्रवाई की मांग

इसके साथ ही मुस्लिम नेताओं ने डीजीपी से मुलाकात की. इस दौरान यह भी मांग की है कि पुरोला में गैर-हिंदुओं के साथ जो व्यवहार किया गया है, उसके लिए जिम्मेदार पुलिसवालों पर कार्रवाई की जाए.

महापंचायत आयोजन नहीं होने दिया जाएगा- प्रशासन

इस मामले को लेकर एसएसपी ने कहा था कि देहरादून में महापंचायत जैसा कोई भी आयोजन नहीं होने दिया जाएगा. वहीं, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर डॉ. वी मुरुगेशन ने कहा कि पुलिस प्रशासन की सख्ती से पुरोला में होने वाली हिंदू संगठनों की महापंचायत को टाल दिया गया है.

उन्होंने कहा था कि हम 18 जून को होने वाली महापंचायत को लेकर भी अलग-अलग संगठनों से बातचीत कर रहे हैं. उम्मीद है कि सभी लोगों को मना लिया जाएगा और 18 जून को होने वाले आयोजन को भी टाल दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *