वीकेंड पर मसूरी, ऋषिकेश और हरिद्वार में वाहनों का रेला आने से हाईवे, बाईपास और आंतरिक मार्गों पर जाम लग गया।

Rajender Singh for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तराखंड से दूसरे प्रदेशों के लिए अच्छे हाईवे बनने से उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. देहरादून से दिल्ली के लिए अच्छी हाईवे बनने के बाद दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान से वीकेंड पर मसूरी हरिद्वार ऋषिकेश और अन्य पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. वीकेंड पर देहरादून से मसूरी के रास्तों पर कई जगह जाम की स्थिति पैदा हो गई. मसूरी के पास कहीं-कहीं तो गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गई. ऐसा ही दूसरी तरफ रुड़की से हरिद्वार के लिए आने वाले पर्यटकों की भीड़ के कारण हरिद्वार में भी जाम लग गया था. इसके लिए यातायात पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी ऋषिकेश में वाहनों का रेला आने से हाईवे, बाईपास और आंतरिक मार्गों पर जाम लग गया। इससे वाहन रेंग-रेंगकर कर चलते रहे। पशुलोेक बैराज से पीपलकोटी तक 30 किलोमीटर तक वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे। वहीं, नटराज चौक से ब्रह्मपुरी तक भी जाम की स्थित बनी रही। करीब आठ किलोमीटर का सफर तय करने में लोगों को दो घंटेे से अधिक लग गए।


वीकेंड पर हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान के पर्यटक वाहनों की भीड़ आने से ऋषिकेश में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे। वाहनों की भीड़ के सामने चौक चौराहों पर यातायात व्यवस्था को संभालने में लगे पुलिस जवान बेबस नजर आए। नेपाली फार्म से वाहनों को भानियावाला भेजने के दौरान भी पीछे से तुरंत वाहनों की लाइन लग रही थी। नटराज चौक से एआरटीओ कार्यालय और नटराज चौक से जंगलात चौकी तक एक किलोमीटर लंबी लाइन लग गई।

वहीं, नटराज चौक से वाहनों की भीड़ आगे भद्रकाली भेजने के लिए पुलिस जवानों के पसीने छूट गए। पशुलोेक बैराज से पीपलकोटी तक करीब 30 किलोमीटर तक वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे। वहीं, शिवपुरी, नीरगड्डू, गरुड़चट्टी जाने वाले वाहनों का सबसे ज्यादा दबाव रहा।

भद्रकाली से आगे ब्रह्मानंद मोड़ पर साइनबोर्ड न लगाए जाने से दिल्ली-हरियाणा से आने वाले वाहन चालक अपने वाहनों को बीच सड़क पर रोककर पुलिस जवानों को नीरगड्डू वाटर फॉल, ब्रह्मपुरी, गरुड़चट्टी, नीलकंठ, लक्ष्मणझूला जाने का रास्ता पूछ रहे थे। इससे पीछे से आ रहे वाहनों की गति रुक रही थी।

यातायात पुलिस के पास साइनबोर्ड बनाने के लिए बजट नहीं है। चौक चौराहों पर साइनबोर्ड लगवाने के लिए जिलाधिकारी टिहरी से मांग की गई थी। साइनबोर्ड लगाने के लिए समाजसेवी संस्थाओं से संपर्क किया जाएगा। जल्द ही चौक-चौराहों पर साइनबोर्ड लगाए जाएंगे।

वहीं वीकेंड पर धर्मनगरी में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे हाईवे के साथ ही शहर के अंदर भी भीषण जाम लग गया। यातायात का दबाव बढ़ता देख पुलिस ने रुड़की और हरिद्वार में रूट डायवर्ट कर दिया। हालांकि इससे भी ज्यादा रहात नहीं मिल सकी। दिनभर जाम की समस्या से वाहन सवारों के साथ स्थानीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। जबकि शहर की सभी पार्किंग वाहनों से खचाखच भर गई।

दरअसल शुक्रवार की रात से ही पश्चिम उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, चंडीगढ़ के लोग हरिद्वार घूमने और गंगा दर्शन के लिए रवाना शुरू हो जाते हैं। ऐसे में शनिवार तड़के से हाईवे के साथ ही शहर में वाहनों का दबाव बढ़ने लगा था। देर रात तक वाहनों के आने का सिलसिला लगा रहा। ऐसे में दिनभर वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे।

पुलिस-प्रशासन ने व्यवस्था संभालने के लिए जगह-जगह पुलिसकर्मियों को तैनात किया। इसके अलावा रुड़की में नगला इमरती से वाहनों को डायवर्ट कर हरिद्वार की तरफ भेजा गया। जबकि देहरादून, ऋषिकेश से आने वाले वाहनों को सप्तऋषि से गीता कुटीर की ओर से भेजा गया। गुरुकुल कांगड़ी के पास फ्लाईओवर से भेजते हुए सिंहद्वार से बैरागी कैंप में वाहनों को भेजा गया।डायवर्जन के बाद भी सिंहद्वार से लेकर चंडी चौक और दूधाधारी चौक तक भारी जाम लगा रहा। सबसे ज्यादा परेशानी निर्माणाधीन फ्लाईओवर के चलते भूपतवाला में दूधाधारी चौक के आसपास हुई। जबकि शहर के अंदर रेलवे रोड पर भी जाम से लोग बेहाल रहे। वाल्मीकि चौक से बिरला पुल, चंडी चौक तक पहुंचने में भी परेशानी हुई।

यातायात पुलिस के मुताबिक वीकेंड पर भीड़ उमड़ने से यातायात का दबाव बढ़ रहा है। जिससे जाम की समस्या भी खड़ी हो रही है। पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात हैं और व्यवस्था दुरुस्त करवाने में जुटे हुए हैं। उच्चाधिकारी भी पूरी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *