VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड के देहरादून में गैंगस्टर अतीक अहमद की कोठी को पुलिस ने बुलडोजर से जमींदोज कर दिया। तुंतोवाला में डेढ़ बीघा जमीन पर बनी कोठी को ध्वस्त करने में पांच घंटे लगे। यह कोठी उसने नदी और नाले की जमीनें कब्जाकर बनाई थी। गौरतलब है कि अतीक अहमद अब जीवित नहीं है लेकिन कई मुकदमों के अंतर्गत कई एक्ट के तहत अभी भी पुलिस की कार्रवाई जारी है
पुलिस ने इसके गिरोह के अन्य सदस्यों की संपत्तियों को भी चिह्नित किया है। जल्द उनकी संपत्तियों पर भी बुलडोजर चलाने की तैयारी है। शहर क्षेत्र में इस तरह की यह पहली कार्रवाई है जिसमें किसी गैंगस्टर की इतनी बड़ी संपत्ति को ध्वस्त किया गया है। पटेलनगर के तुंतोवाला में रहने वाले 58 वर्षीय अतीक अहमद के जुर्म की कहानी वर्ष 2016 में शुरू हुई थी। उसने प्रेमनगर क्षेत्र में एक बेशकीमती जमीन के दस्तावेज बनाए और अपने पांच साथियों के साथ कब्जा कर लिया। पुलिस ने जांच के बाद उसके खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी और आपराधिक षडयंत्र का मुकदमा दर्ज किया।
आरोपी को उस वक्त जेल भेज दिया गया। लेकिन, कुछ समय बाद ही वह जमानत मिलने पर बाहर आ गया। इसके बाद उसने वर्ष 2021 में शहर कोतवाली क्षेत्र में दो जमीनों को धोखाधड़ी से बेच डाला। दो लोगों से लगभग एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा की धोखाधड़ी की। पिछले साल जब डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर जालसाजों के खिलाफ अभियान चला तो उसके खिलाफ कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा दर्ज होते ही अतीक अहमद शहर छोड़कर भाग गया। इसके बाद पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया।
इंस्पेक्टर वसंत विहार होशियार सिंह की टीम ने उसे चार मई को गिरफ्तार कर लिया। उसकी संपत्तियों की जांच हुई तो पता चला कि उसने तुंतोवाला में करीब डेढ़ बीघा जमीन पर आलीशान कोठी बनाई है।यह जमीन नाले और नदी की है। पुलिस ने प्रशासन को रिपोर्ट सौंपी तो जिलाधिकारी ने इसे ध्वस्त करने के आदेश जारी कर दिए। इसी क्रम में एसपी सिटी सरिता डोबाल के नेतृत्व में शनिवार को प्रशासन और नगर निगम की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची और कोठी को ध्वस्त कर दिया।
आपको बता दें कि गैंगस्टर अतीक अहमद जमीन धोखाधड़ी के मामलों में अभी सुद्दोवाला जेल में बंद है आरोप है कि उसने एक बीघा सरकारी जमीन कब्जाकर मेहूंवाला क्षेत्र के तूतोवाला में आलीशान कोठी बनाई थी जिसकी कीमत 2 करोड़ से अधिक बताई जा रही है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देहरादून का मशहूर गैंगस्टर अतीक अहमद बहुत बड़ा भूमाफिया है साथ ही उत्तराखंड के कई थानों में अतीक अहमद के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज था।1 महीने पहले देहरादून बसंत बिहार पुलिस ने गैंगस्टर अतीक अहमद को किया था गिरफ्तार
अतीक अहमद की संपत्तियों की पुलिस शुरू से ही जांच कर रहे थी। शनिवार को देहरादून के तूतोवाला मेहुवाला स्थित आवास पर बुलडोजर चलाया गया।