VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
दिनांक 03 जून 2023 देहरादून में अतिक्रमण से बाधित सड़कों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाए जाने हेतु जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन पर 05 जोन बनाए गए है, जिनके लिए नगर निगम, पुलिस, प्रशासन की अलग-अलग संयुक्त टीम बनाकर प्रथम चरण में अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। चंद्रनगर रोड, प्रिंस चौक से से सहारनपुर चौक तक, सहस्त्रधारा रोड तपोवन काली मंदिर, घंटाघर से तिलक रोड, आईएसबीटी से शिमलाबाईपास आदि स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।
टीमों द्वारा आज अपने-अपने जोन में 25 स्थानों से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गई। प्राप्त सूचना के अनुसार नगर निगम देहरादून द्वारा कुल 80 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 49500 अर्थदण्ड की कार्यवाही तथा पुलिस टीम द्वारा 11 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 5500, आरटीओ द्वारा 45 चालान करते हुए धनराशि रुपए 45000 अर्थदण्ड की कार्यवाही की गयी। टीम द्वारा चेतावनी दी गई है कि अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लिया जाए अन्यथा भारी अर्थदण्ड की कार्यवाही के साथ ही सामग्री जब्त कर ली जाएगी।