VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो प्रमोद रावत ने की गोली लगने से गुरुवार को मौत हो गई. वह अपनी बैरक में ही मृत अवस्था में मिले. प्रमोद सीएम आवास से राजभवन के बीच बने बैरक में रहते थे. वारदात की जानकारी मिलते ही अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
सीएम की सुरक्षा में तैनात कमांडो की संदिग्ध मौत की घटना को गंभीरता से लेते हुए इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इस घटना पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया है कि प्रमोद रावत पौड़ी गढ़वाल के अगरोड़ा के काफलस्यू के रहने वाले थे. एसएसपी ने आगे कहा है कि घटना के बाद उनके परिवार को सूचना दे दी गई है. परिवार के कुछ लोग मौके पर पहुंचे हैं.
छुट्टी ना मिलने पर सुसाइड की बात खारिज की
प्रमोद को छुट्टी ना मिलने की बात कही जा रही थी, लेकिन एसएसपी ने आत्महत्या के पीछे इस कारण को सीधे तौर पर नकार दिया. उन्होंने कहा है कि हो सकता है कि राइफल साफ करते समय गोली चल गई हो. एसएसपी ने बताया तमाम पहलुओं को लेकर जांच की जा रही है.