Herdyes goswami for NEWS EXPRESS INDIA
रुद्रपुर: Rudrapur: बैंक का काम कर जैसे ही मेट्रोपोलिस निवासी व्यक्ति घर पहुंचे, वैसे ही उनके मोबाइल पर नेट बैंकिंग के जरिए खाते से 10 लाख रुपये निकाले जाने का मैसेज आ गया। इसका पता चलते ही पीड़ित के होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक मेट्रोपोलिस निवासी चंचल सिंह ढेक ने बताया कि उनका आवास विकास स्थित एक बैंक में खाता है। 12 अप्रैल की दोपहर वह बैंक में गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने अपना बैंक का काम करवाया और फिर साढ़े चार बजे घर को निकल गया। कुछ देर बाद जब वह घर पहुंचे तो उनके पास खाते से 10 लाख रुपये निकलने का मैसेज आया।
इसका पता चलते ही वह बैंक पहुंचे और जानकारी ली। इस दौरान पता चला कि नेट बैंकिंग के जरिए रुपये निकाले गए हैं। चंचल सिंह के मुताबिक वह नेट बैंकिंग का प्रयोग नहीं करते हैं और न ही किसी को खाते से जुड़ी जानकारी ही दी है। इस पर उन्होंने साइबर थाना पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
साइबर थाना पुलिस की जांच के बाद रविवार को पंतनगर थाना पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि नेट बैंकिंग के जरिए रुपये निकाले गए हैं। मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है, इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।